वीआरवी सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वीआरवी सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वीआरवी सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है. पंजाब के इस क्रिकेटर ने भारतीय टीम के लिए पांच टेस्ट और दो वनड मैच में प्रतिनिधित्व किया है.
34 साल के वीआरवी सिंह ने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू किया था. वीआरवी पांच टेस्ट मैच में 3.82 की एकॉनमी रेट से कुल आठ विकेट लिए. उन्होंने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भारत के लिए लिमिटेड ओवर्स में डेब्यू किया था.
वनडे क्रिकेट में वीआरवी कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें इस फॉर्मेट में एक भी विकेट नहीं मिला. वीआरवी सिंह साल 2003 में अंडर-19 एशिया कप विजेता टीम के भी हिस्सा रहे हैं.
चोट की वजह से वीआरवी लंबे से क्रिकेट के मैदान से बाहर थे. वे आखिरी बार साल 2014 में रणजी ट्रॉफी मुकाबले में जम्मू कश्मीर के खिलाफ पंजाब के लिए मैदान पर उतरे थे.
इसके अलावा पंजाब के लिए वीआरवी ने 29 फर्स्ट क्लास, 37 लिस्ट ए और 33 टी-20 मैच खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वीआरवी ने 121 विकेट झटके जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 75 रन देकर सात विकेट है.
वहीं लिस्ट ए में 5.23 की एकॉनमी रेट से कुल 55 विकेट लिए है जबकि टी-20 क्रिकेट में 31 विकेट लिए हैं.