Rahul Tripathi: आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में राहुल त्रिपाठी को नहीं मिलेगा मौका, पूर्व क्रिकेटर ने बताई वजह
भारतीय टीम कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 26 जून जबकि दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा.
Akash Chopra On Rahul Tripathi: भारतीय टीम आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) होंगे. दरअसल, आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) , केएल राहुल (KL Rahul), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे. वहीं, इस सीरीज के लिए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) समेत कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद इस युवा खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
'राहुल त्रिपाठी को नहीं मिलेगा मौका'
अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के खेलने पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) का मानना है कि इस बात की संभावना बहुत कम है कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को खेलने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन स्कॉड का हिस्सा हैं, ऐसे खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा. इस वजह से राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा.
आयरलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया
गौरतलब है कि भारतीय टीम आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला मैच 26 जून जबकि दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने कहा कि टीम इंडिया (Team India) के पास पहले से 9 बैट्समैन हैं. साउथ अफ्रीका के (South Africa) खिलाफ सीरीज में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) जैसे खिलाड़ियों को अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसे खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ सीरीज में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ना जारी, अब स्टार बल्लेबाज कॉनवे कोविड पॉजिटिव हुए