Virat Kohli पर पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- आराम देने का फैसला सही, जल्द करेंगे मजबूत वापसी
West Indies के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली को आराम देने के फैसले पर पूर्व दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं, अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज का मानना है कि वह जल्द ही मजबूत वापसी करेंगे.
Ashish Nehra On Virat Kohli: वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. दरअसल, इस सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज (India Tour Of West Indies) में विराट कोहली को आराम देने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने बड़ा बयान दिया है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि विराट कोहली को आराम देने का फैसला बिल्कुल सही है.
'विराट कोहली जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे'
आशीष नेहरा ने कहा कि हम सब उम्मीद करते हैं कि विराट कोहली जल्द फॉर्म में वापसी करेंगे. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद हम विराट कोहली को नए अवतार में देखेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट कोहली को आराम देने का फैसला सही है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि इस आराम के जब विराट कोहली मैदान पर लौटेंगे, तब वह अपने पुराने फॉर्म में जरूर वापसी करेंगे.
इंग्लैंड दौरे पर खामोश है कोहली का बल्ला
गौरतलब है कि पिछले लंबे वक्त से विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट और टी20 मैचों में विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी रहा. वहीं, इंग्लैड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. लॉर्ड्स वनडे में विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई, लेकिन एक बार फिर वह सस्ते में आउट हो गए.
ये भी पढ़ें-
Imam-ul-Haq: विराट कोहली या बाबर आजम? पाकिस्तानी ओपनर ने बताया कौन है आगे
Reece Topley ने खोला सफलता का राज, बताया किस बात से मिला उन्हें फायदा