IND vs PAK 2022: रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में आमने-सामने होगी. इससे पहले ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. एशिया कप 2022 में टीम इंडिया अपने दोनों मैच जीतने में सफल रही है, लेकिन इसके बावजूद भारतीय टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी परेशानी का सबब बना हुआ है. दरअसल, भारत के टॉप-3 बल्लेबाज पॉवरप्ले में अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने में नाकामयाब रहे हैं. केएल राहुल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.


'यह बहुत दिनों तक नहीं चल सकता है'


भारत के पूर्व खिलाड़ी डोड्डा गणेश ने ट्विटर पर लिखा कि वह टीम इंडिया के टॉप-3 बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. वह कहते हैं कि ऐसा हर मैच में संभव नहीं है कि सूर्यकुमार यादव तेजी से रन बनाकर टीम को मुश्किल से निकाल लेंगे. भारतीय टीम को जल्द इसमें सुधार करना होगा, यह बहुत दिनों तक नहीं चल सकता है. गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केएल राहुल बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे. हालांकि, हार्दिक पांड्या के 17 गेंदों पर 33 रनों की बदौलत भारतीय टीम मैच अपने नाम करने में कामयाब रही.






'विराट कोहली की बल्लेबाजी के दौरान फ्लो नहीं दिखा'


हांगकांग के खिलाफ विराट कोहली ने 59 रनों की पारी जरूर खेली, लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर पूर्व कप्तान की इस पारी से खुश नहीं हैं. पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर के मुताबिक, हांगकांग के खिलाफ विराट कोहली की बल्लेबाजी के दौरान फ्लो नहीं दिखा. वह कहते हैं कि विराट कोहली ने रन जरूर बनाए, लेकिन जिस तरह उन्होंने जिस तरह बल्लेबाजी की वह उससे खुश नहीं हैं. हालांकि, हांगकांग के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2022: पाक के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ीं, वायरल फीवर की चपेट में आया यह तेज गेंदबाज


SL vs AFG Score Live: सुपर-4 का पहला मुकाबला शुरू, अफगानिस्तान के लिए गुरबाज और जज़ई आए ओपनिंग