IND vs SL: भारत के पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान, कहा- अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी में है तकनीकी खामी
Arshdeep Singh: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए थे. अब भारत के पूर्व चयनकर्ता ने इस तेज गेंदबाज पर बड़ा बयान दिया है.
![IND vs SL: भारत के पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान, कहा- अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी में है तकनीकी खामी Former India selector Saba Karim reacts to fast bowler Arshdeep Singh IND vs SL T20 Series Latest Update IND vs SL: भारत के पूर्व चयनकर्ता का बड़ा बयान, कहा- अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी में है तकनीकी खामी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/fa2dd45f2de75b4e3551f0e2acbc7e0b1673095841190428_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saba Karim On Arshdeep Singh: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए थे. अर्शदीप सिंह के 2 ओवर में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने 37 रन बना डाले. जिसके बाद इस तेज गेंदाबाज की काफी आलोचना हुई. अब भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, सबा करीम ने कहा कि अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी में कुछ "तकनीकी कमी" है. इस वजह से अर्शदीप सिंह को दूसरे टी20 मैच में नो बॉल की समस्या से जूझना पड़ा था. अर्शदीप सिंह ने 2 ओवर की गेंदबाजी में 5 नो बॉल फेंकी.
सबा करीम ने अर्शदीप सिंह पर क्या कहा?
भारत के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को अर्शदीप सिंह को टी20 विश्व कप के बाद लंबा ब्रेक नहीं देना चाहिए था. उनके जैसे गेंदबाज को अपनी लय बनाए रखने के लिए नियमित खेल समय की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हां, उनमें तकनीकी खामी है, यह पारस म्हाम्ब्रे पर निर्भर है कि अर्शदीप क्यों बार-बार ओवरस्टेप कर रहे हैं... दरअसल, पारस म्हाम्ब्रे भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अर्शदीप सिंह की खराब गेंदबाजी के पीछे कई कारण हो सकते हैं.
'T20 वर्ल्ड कप के बाद इतना लंबा ब्रेक क्यों मिला?'
सबा करीम कहते हैं कि अर्शदीप सिंह को टी20 वर्ल्ड कप के बाद लंबा ब्रेक नहीं देना चाहिए था. नो बॉल पर उन्होंने कहा कि यह आम तौर पर तब होता है जब आप रन अप में लय खो देते हैं. क्या टी20 वर्ल्ड कप के बाद अर्शदीप सिंह ने कोई घरेलू क्रिकेट खेला?. अर्शदीप सिंह को ज्यादा से ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर देना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस तेज गेंदबाज को को बेसिक्स पर वापस जाने की जरूरत है, जो अंततः उन्हें अपनी खोई हुई लय हासिल करने में मदद करेगा. पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि महज 1 टी20 मैच में आप 6-7 नो बॉल नहीं फेंक सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)