Kapil Dev on IPL: आईपीएल में खिलाड़यों पर प्रेशर को लेकर कपिल देव का विवादित बयान, बोले- ऐसे लोग अंडे बेचें और...
IPL: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों पर प्रेशर को लेकर बयान दिया है. उनका कहना अगर आप पर दबाव है तो जाकर अंडे बेचिए.
Kapil Dev On IPL Players: साल 1983 में भारत को विश्व कप जिताने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने क्रिकेटरों को लेकर विवादित बयान दिया है. पूर्व कप्तान अक्सर अपने विवादित बयान के चलते सुर्खियों में रहते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने मेंटल हेल्थ को लेकर बयान दिया था. इस बार फिर उन्होंने खिलाड़ियों के प्रेशर झेलने पर कड़ी टिप्पणी की है. कपिल का कहा है अगर आप मैच में दबाव नहीं झेल सकते हैं तो फिर कुछ और कीजिए. उन्होंने यहां तक कहा दिया कि ऐसे खिलाड़ी जो मैच में प्रेशर नहीं झेल पाते हैं उन्हें केले की दुकान लगाना या अंडे बेचना चाहिए. उन्होंने यह बात एक संबोधन के दौरान कही. उनका यह बयान काफी वायरल हो रहा है.
ऐसे खिलाड़ी न खेलें
कोलकाता में एक सभा को संभोधित करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा, खिलाड़ी कहते हैं कि हम आईपीएल खेल रहे हैं इसलिए दबाव है. प्रेशर शब्द सामान्य हो गया है. ऐसे खिलाड़ियों से मैं कहता हू कि मत खेलो. आपसे खेलने के लिए कौन कह रहा है? अगर ऐसे लेवल पर खेल रहे हैं तो दबाव होगा ही. आपकी तारीफ भी होगी और आलोचना भी. अगर आप आलोचना से डरते हैं तो मत खेलिए. आप देश के लिए खेल रहे हैं और आप पर दबाव है. यह कैसे संभव है? जिस देश की 100 करोड़ की आबादी हो उनमें से केवल 20 खिलाड़ी खेल रहे हैं और आप कहते हैं कि दबाव है. प्रेशर के बजाय यह कहें कि मुझे देश के लिए खेलने पर गर्व है.
केले की दुकान लगाओ ओर अंडे बेचो
अपने संबोधन के दौरान कपिल देव ने कहा, प्रेशर विदेशी शब्द है जो अमेरिका से आया है. उन्होंने खिलाड़ियों को टारगेट करते हुए कहा कि अगर आप कोई काम करना नहीं चाह रहे हैं तो न करें. क्या कोई आपको ऐसा करने के लिए मजबूर कर रहा है? ऐसे में जाओ केले की दुकान लगाओ और अंडे बेचो. आपको देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक मौका मिला है तो आप इसे दबाव में क्यों लेते हैं? इसे खुशी के रूप में लें और मौज करें. जिस दिन आप ऐसा करना शुरू कर देंगे आपको आसान लगेगा.
यह भी पढ़ें: