Hardik Pandya: गुजरात टाइटंस इस सीजन IPL चैंपियन बनी. इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित किया. हार्दिक पांडया ने गेंद और बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन किया. अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या पर बड़ा बयान दिया है. इरफान पठान ने कहा कि हार्दिक पांड्या में छक्के लगाने की गजब की काबिलियत है. वह मैच के किसी भी स्टेज पर आसानी से छक्के लगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी इस काबिलियत के कारण हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के बेहद अहम खिलाड़ी हैं.


पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि हार्दिक पांड्या बेहद मूल्यवान हैं. पांड्या टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के अलावा डेथ ओवर में पारी फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट के जेहन में यह बात जरूर होगी. हार्दिक जिस तरह बल्लेबाजी करते हैं, वह कभी भी छक्के लगा सकते हैं. पांड्या मैदानी शॉट खेलने का तरीका भी ढूंढा और उसकी वजह से एक बल्लेबाज के रूप में उनका आईपीएल सीजन काफी अच्छा रहा है. पठान ने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या के टीम में आने से भारत के पास 1 नहीं बल्कि 3 फिनिशर होंगे.


पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं थे पांड्या


इरफान पठान ने कहा कि हार्दिक पांड्या एक फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं, दिनेश कार्तिक को एक फिनिशर के रूप में चुना गया है, यह देखना होगा कि उन्हें इलेवन में जगह मिलती है या नहीं लेकिन ऑप्शन उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या के आने से मैं बहुत उत्साहित हूं. गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. इस सीजन गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया. इससे पहले गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को ड्राफ्ट पिक के तौर पर अपनी टीम के साथ जोड़ा था. हार्दिक पांड्या पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.


ये भी पढ़ें-


India Vs South Africa: टीम इंडिया के साथ जुड़े Hardik Pandya, लेकिन इस बात को लेकर सवाल कायम


Ranji Trophy: उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई का विशाल स्कोर, सुवेद पार्कर ने डेब्यू मैच में लगाया दोहरा शतक