Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे. भारतीय तेज गेंदबाज चोट के कारण इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. जसप्रीत बुमराह के भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होने पर पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ लगातार अपनी राय दे रहे हैं. अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है.


'बुमराह और हर्षल पटेल होते तो टीम और मजबूत होती'


दरअसल, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम अच्छी है, लेकिन जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल होते तो टीम और मजबूत होती. उन्होंने आगे कहा कि विराट कोहली की भारतीय टीम में वापसी हुई है, यह देखकर अच्छा लग रहा है. साथ ही पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने उम्मीद जताई कि विराट कोहली एशिया कप के दौरान अपने फॉर्म में जरूर लौटेंगे. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इस भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.






'मौजूदा वक्त में स्पिनरों से ज्यादा तेज गेंदबाज है, लेकिन फिर...'


वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीट कर एशिया कप के लिए भारतीय टीम पर अपनी राय दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि भारतीय टीम में महज 3 तेज गेंदबाज... मौजूदा वक्त में स्पिनरों से ज्यादा तेज गेंदबाज है, लेकिन फिर भी महज 3 तेज गेंदबाजों का चयन... मेरी बस एक यही चिंता है.






ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बुमराह की वापसी संभव


हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह की चोट एशिया कप तक ठीक हो जाएगी. एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह का चयन तय माना जा रहा था. अब हो सकता है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज के जरिए ही जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हो. जसप्रीत बुमराह का ठीक होना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है.


एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम-


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान


ये भी पढ़ें-


Aisa Cup 2022: पाकिस्तान को लेकर रोहित शर्मा बोले- एक बार फिर से तिरंगा लहराना है


Jasprit Bumrah Ruled Out: भारत को लगा बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह