पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ जेकब मार्टिन का हुआ एक्सिडेंट, अस्पताल में भर्ती
साल 1999 में एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाले पूर्व मिडिल ऑर्डर जेकब मार्टिन का बीते बुधवार को एक्सिडेंट हो गया है.
साल 1999 में एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाले पूर्व मिडिल ऑर्डर जेकब मार्टिन का बीते बुधवार को एक्सिडेंट हो गया है. जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.
उनके पुराने साथी और टीम इंडिया के ऑल-राउंडर यूसुफ पठान ने इस बात की जानकारी दी कि मार्टिन अपने दोपहिया वाहन से कहीं जा रहे थे जिस दौरान वो सड़क पर हादसे का शिकार हो गए.
यूसुफ पठान ने अपने सोशल मीडिया पर मार्टिन की अस्पताल की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बड़ौदा टीम के पूर्व कोच जेकब मार्टिन का एक्सिडेंट हो गया है और अभी वो अस्पताल में हैं. मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं जेकब भाई'
Former India cricketer and ex-Baroda coach Jacob Martin met with an accident and is in the hospital.
— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) January 9, 2019
Wish you a speedy recovery Jacob bhai and praying for your wellbeing. #getwellsoon pic.twitter.com/FDUNI74i3C
जेकब मार्टिन 90 के दशक में टीम इंडिया का पहचाना हुआ नाम थे. उन्होंने 1999 से 2001 के बीच देश के लिए 10 वनडे मुकाबले खेले. उन्होंने साल 1999 में टोरंटो में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट का आगाज़ किया. लेकिन उन्हें असली पहचान मिली जब उन्हें उसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में जगह मिली.
मार्टिन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से भी एक रहे जिन्होंने उस साल रणजी ट्रॉफी में 1000 रन बना दिए थे और जिसके बाद उन्हें सीधे भारतीय टीम में मौका मिल गया.
हालांकि वो भारतीय टीम के लिए केवल 22.57 के औसत से 158 रन ही बना सके. लेकिन उन्होंने डॉमेस्टिक क्रिकेट में 138 मैचों में नौ हज़ार से अधिक रन बनाए. 12 सीज़न तक बड़ौदा के लिए खेलने के बाद उन्होंने साल 2002-03 में रेलवे का रुख किया. उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अपना आखिरी मैच साल 2009 में खेला. जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया.
हालांकि इसके बाद मार्टिन लंबे वक्त तक बड़ौदा टीम के कोच भी रहे.