Watch: 'रिलैक्स पड़ोसी! यह तो बस एक खेल है, नहीं यार इसमें टीवी का क्या कसूर? पाकिस्तान की हार पर वीरेन्द्र सहवाग का पोस्ट वायरल
T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. अब पाकिस्तान की हार पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.
![Watch: 'रिलैक्स पड़ोसी! यह तो बस एक खेल है, नहीं यार इसमें टीवी का क्या कसूर? पाकिस्तान की हार पर वीरेन्द्र सहवाग का पोस्ट वायरल Former Indian batsman Virender Sehwag wrote in a tweet after Pakistan's defeat that Relax Neighbor! It's just a game, no man what's the fault of TV in this Watch: 'रिलैक्स पड़ोसी! यह तो बस एक खेल है, नहीं यार इसमें टीवी का क्या कसूर? पाकिस्तान की हार पर वीरेन्द्र सहवाग का पोस्ट वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/24/d6314bd5bf9c64c55d6fed3fa0b4dd061666595876227143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virender Sehwag Tweet: भारत ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. इस मैच में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने शानदार पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की अहम साझेदारी हुई. दरअसल, एक वक्त टीम इंडिया 31 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थे, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाल लिया. बहरहाल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
'रिलैक्स पड़ोसी! यह तो बस एक खेल है'
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक पाकिस्तानी फैन टीवी तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. वीरेंद्र सहवाग ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है ''रिलैक्स पड़ोसी! यह तो बस एक खेल है' पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे लिखा कि हमारे यहां दीपावली है तो पताखे फोड़ रहे हैं और आप बेवजह टीवी फोड़ रहे हैं. नहीं यार इसमें टीवी का क्या कसूर? बहरहाल, वीरेंद्र सहवाग का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भारतीय फैंस भी वीरेंद्र सहवाग के इस पोस्ट पर खूब मजे ले रहे हैं.
View this post on Instagram
भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया
वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 160 रनों की दरकार थी. पाकिस्तान के 159 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया 31 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर मैच का रूख भारत की तरफ मोड़ दिया. विराट कोहली ने 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली. जबकि हार्दिक पांड्या ने 37 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)