WTC Final की हार से उबर नहीं पाए सुनील गावस्कर, अब दिग्गज ने टीम इंडिया पर उठाए गंभीर सवाल
Sunil Gavaskar: टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 209 से करारी शिकस्त झेली थी. अब सुनील गावस्कर ने इस पर सवाल खड़े किए हैं.
Sunil Gavaskar On WTC Final: जून में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 209 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. फाइनल में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. टीम के अधिक्तर बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ नाकाम ही दिखाई दिए थे. अब पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम इंडिया पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
गावस्कर ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से बात करते हुए कहा, “सिलेक्टर्स और बोर्ड को सवाल पूछने चाहिए कि ‘क्यों डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहले फील्डिंग की? ठीक है, टॉस के समय यह समझाया गया कि बादल छाए हुए थे. इसके बाद ये सवाल होना चाहिए, आप शॉर्ट बॉल के खिलाफ ट्रेविस हेड की कमज़ोरी नहीं जानते थे? बाउंसर का इस्तेमाल तब क्यों किया गया जब वह 80 रन बना चुका था.”
पूर्व भारतीय दिग्गज ने आगे कहा, “आप जानते हैं, जब हेड बल्लेबाज़ी करने आया, कॉमेंट्री बॉक्स में, हमने रिकी पोंटिंग को यह कहते हुए देखा, 'उसे बाउंस डालो. बाउंस डालो.' सब इसके बारे में जानते थे लेकिन हमने ट्राई नहीं किया. ध्यान रहे, अगर मैं कमेंट्री बॉक्स में होता तो मैं कभी किसी भारतीय खिलाड़ी की कमजोरी के बारे में किसी को नहीं बताता. यही वह जगह है जहां चयन समिति को कप्तान और कोच दोनों को बुलाना चाहिए और पूछना चाहिए, 'हैलो, क्या हुआ?
रहाणे और सिराज के अलावा लगभग नाकाम रहे सब
भारत की ओर से बल्लेबाज़ी में अजिंक्य रहाणे और गेंदबाज़ी मे मोहम्मद सिराज के अलावा कोई भी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से खुश नहीं कर पाया. रहाणे ने पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए. इसके अलावा सिराज ने गेंदबाज़ी करते हुए पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 विकेट अपने नाम किया. टीम के बाकी खिलाड़ी वो प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी. इस बार टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल गंवाया था.
ये भी पढ़ें...
IND Vs WI: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने कसी कमर, सामने आई है बेहद ही अहम जानकारी