Ashish Nehra On Avesh Khan: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को भारतीय टीम में शामिल किया गया. लेकिन अब तक यह गेंदबाज अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम रहा है. अब पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने आवेश खान (Avesh Khan) पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का मानना है कि आवेश खान (Avesh Khan) खराब गेंदबाजी नहीं की है. उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान आवेश खान (Avesh Khan) का इस्तेमाल मैच के अलग-अलग फेज में कर रहे हैं. साथ ही उन्हें लगातार बॉलिंग करने का मौका नहीं मिल रहा है. इस वजह से इस खिलाड़ी की गेंदबाजी में वह पैनापन नजर नहीं आ रहा है.
'डेथ ओवर के लिए अर्शदीप सिंह बेहतर विकल्प'
आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा कि अगर भारत ऐसे गेंदबाज को तलाश रहा है जो मिडिल ओवर के अलावा डेथ ओवर में भी गेंदबाजी करें, तो भारतीय प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को शामिल करना चाहिए. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बेहतर विकल्प साबित होंगे. उन्होंने कहा कि आवेश खान (Avesh Khan) गेम के किस फेज में बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं, यह कहना बहुत मुश्किल है. साथ ही उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट से आवेश खान (Avesh Khan) को प्रर्याप्त आत्मविश्वास नहीं मिल पा रहा है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय कप्तान ने गेम के अलग-अलग फेज में आवेश खान (Avesh Khan) का इस्तेमाल किया है. लेकिन फिर भी मेरा मानना है कि इस खिलाड़ी ने इतनी भी खराब गेंदबाजी नहीं की है.
'हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह अंतिम ओवरों के लिए बेस्ट'
पूर्व भारतीय गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की बॉल शुरूआती ओवरों में अच्छी स्विंग हो रही है. साथ ही वह विकेट निकालने में भी सफल हो रहे हैं. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) से शुरूआत में ही 3 ओवर करा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर्षल पटेल (Harshal Patel) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) जैसे गेंदबाज डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं. इसलिए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के 3 ओवर शुरूआत में ही करवा देना चाहिए. साथ ही आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का मानना है कि चौथे टी20 में आवेश खान (Avesh Khan) की जगह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य बदलाव की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-