IND vs IRE 2022: भारत-आयरलैंड T20 मैच देखने जाएंगे BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, VVS Laxman होंगे हेड कोच
BCCI President Sourav Ganguly भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले टी20 मैच देखने डबलिन जाएंगे. आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में हार्दिक पांड्या कप्तान जबकि वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच होंगे.
Sourav Ganguly: भारतीय टीम आयरलैंड (Ireland) के साथ 2 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम (Hardik Pandya) के कप्तान होंगे. वहीं, डबलिन (Dublin) में होने वाले इस टी20 मैच को देखने पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी जाएंगे. दरअसल, इससे पहले यह माना जा रहा था कि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भारत-इंग्लैंड टेस्ट के दौरान एजबेस्टन (Edgbaston) के मैदान पर मौजूद रहेंगे, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि वह आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ टी20 मैच देखने डबलिन (Dublin) जाएंगे.
वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारतीय टीम के कोच
गौरतलब है कि आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारतीय टीम के कप्तान होंगे. वहीं, इस दौरान भारतीट टीम (Indian Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम के साथ नहीं होंगे. इस वजह से नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के हेड वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम (Indian Team) के कोच होंगे. आयरलैंड (Ireland) और भारत के बीच पहला टी20 रविवार को खेला जाएगा, जबकि दूसरा टी20 मंगलवार को खेला जाएगा. दोनों मैच डबलिन (Dublin) में खेले जाएंगे.
दिनेश कार्तिक के लिए बेहतरीन मौका
दरअसल, भारतीय टीम (Indian Team) साल 2018 के बाद पहली बार आयरलैंड (Ireland) के दौरे पर है. भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा मौका साबित हो सकता है. वहीं, आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास इंटरनेशनल लेवल (International Level) पर खुद को साबित करने का बेहतर मौका है. इसके अलावा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के लिए भी यह सीरीज बेहद अहम माना जा रहा है. अगर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इस विकेटकीपर बल्लेबाज की दावेदारी मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG 2022: भारत के लिए अच्छी खबर, रवि अश्विन कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद टीम से जुड़े