MS Dhoni Casts Vote In Ranchi: भारत में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. इस चुनावी महापर्व में देश की मशहूर हस्तियां बढ़कर हिस्सा ले रही हैं. आज लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. वहीं, रांची में पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अपनी फैमली संग मतदान में हिस्सा लिया. इस दौरान आसपास लोगों की भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हर कोई अपने चहेते क्रिकेटर के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब है.


बहरहाल, सोशल मीडिया पर रांची में पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के मतदान करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






बताते चलें कि पिछले दिनों आईपीएल में महेन्द्र सिंह धोनी नजर आए थे. हालांकि, इस बार माही की टीम चेन्नई सुपर किंग्स आखिरी-4 में जगह बनाने में नाकाम रही. चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी लीग मैच में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने हराया. इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का सीजन समाप्त हो गया. दरअसल, इस सीजन ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरी थी, लेकिन अपने टाइटल को डिफेंड करने में नाकाम रही.


माही कब आईपीएल को कहेंगे अलविदा?


वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर लगातार अटकलों का बाजार गर्म है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि आईपीएल 2024 सीजन में महेन्द्र सिंह धोनी संभवतः आखिरी बार खेलते दिखे थे. हालांकि, अब तक इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: 'हम सबसे बेहतरीन टीमों में एक...', फाइनल से पहले KKR को SRH कप्तान पैट कमिंस की वॉर्निंग!


IPL 2024: राजस्थान की हार से पहले ही फूट-फूटकर रोने लगी फैनगर्ल, देखकर आप भी हो जाएंगे मायूस!