एक्सप्लोरर
Advertisement
IPL 13: किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मुख्य कोच बने अनिल कुंबले
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने आईपीएल सीज़न 13 के लिए पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज अनिल कुंबले को बतौर कोच अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है.
आईपीएल सीज़न 13 के लिए तैयारी ज़ोरों पर है, हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने पूरे सपोर्ट स्टाफ को बदलकर एक नई शुरुआत का इशारा दिया था. वहीं अब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के लिए बेकरार नज़र आ रही है.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने आईपीएल सीज़न 13 के लिए पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज अनिल कुंबले को बतौर कोच अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है. टीम मैनेजमेंट ने खुद इस खबर का ऐलान किया.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच रह चुके अनिल कुंबले एक बार फिर से कोचिंग में हाथ आज़माएंगे. ऐसा भी नहीं है कि कुंबले के लिए आईपीएल बिल्कुल नया है. बल्कि वो पहले आरसीसी के लिए क्रिकेट भी खेल चुके हैं और उनकी टीम के मेंटोर भी रह चुके हैं.
आरसीबी के अलावा कुंबले ने मुंबई इंडियंस टीम को कोचिंग के गुर सिखाए हैं.
समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के ओनर नेस वाडिया ने कहा, 'कुंबले कोच के रूप में हमारी पसंद हैं. क्रिकेट और कोचिंग की उनकी क्षमताओं के बारे में सारी दुनिया को पता है. वह काफी शांत, संयमित और धैर्यवान व्यक्ति हैं. उन्हें आईपीएल का काफी अनुभव है. वह आईपीएल में दो अन्य टीमों के साथ काम कर चुके हैं और इसके साथ ही भारतीय टीम के कोच भी रह चुके हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा, ''हमें पूरी उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में किंग्स इलेवन की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.'
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion