Vinod Kambli: सचिन तेंदुलकर नहीं, ये दिग्गज विनोद कांबली की मदद करने आया सामने; कहा - मदद को तैयार लेकिन...
Vinod Kambli Health: भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं. अब पूर्व कप्तान कपिल देव ने इस विषय पर बड़ा बयान दिया है.
Vinod Kambli Health Kapil Dev Reaction: भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों अपने स्वास्थ्य को लेकर चर्चाओं में हैं. उन्हें स्वर्गीय कोच रमाकांत आचरेकर के स्मारक समारोह में देखा गया, जहां उनके लिए कुर्सी से उठ पाना भी मुश्किल हो रहा था. अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का कहना है कि सबको कांबली का सपोर्ट करना चाहिए, लेकिन साथ ही उन्हें खुद को सपोर्ट करने पर भी अधिक ध्यान देना चाहिए. बताते चलें कि इसी साल अगस्त में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कांबली को चलने में भी समस्या हो रही थी.
PTI अनुसार कपिल देव ने कहा, "हम सबको विनोद कांबली का सपोर्ट करना चाहिए, लेकिन उन्हें खुद का भी ख्याल रखने की जरूरत है. वो अगर खुद पर ध्यान नहीं देंगे तो हम भी उनका ख्याल नहीं रख पाएंगे. उनकी हालत को देख सभी क्रिकेटर निराश हो जाते हैं. मैं आशा करता हूं कि उनके दोस्त और सगे-संबंधी कांबली के साथ समय बिताकर उन्हें अपना खुद का ख्याल रखने के बारे में समझाएं. रिहैब के लिए जाइए क्योंकि एक स्पोर्ट्सपर्सन होने के नाते मुझे उनकी चिंता हो रही है."
सुनील गावस्कर बता चुके हैं बेटा
हाल ही में एक अन्य दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विनोद कांबली को अपने बेटे जैसा बताया था. गावस्कर ने कहा, "1983 की टीम युवा खिलाड़ियों को लेकर चिंतामयी रहती है क्योंकि ये युवा खिलाड़ी हमारे बेटे जैसे हैं. 1983 वाली टीम को विनोद कांबली की मदद के लिए आगे आना चाहिए. हम उनकी मदद करके उन्हें दोबारा बेहतर स्थिति में लाएंगे."
विनोद कांबली के स्वास्थ्य पर प्रकाश डालें तो डिप्रेशन ने उन्हें लंबे समय से अपनी चपेट में लिया हुआ है. वो खुद कई बार मानसिक तनाव की बात स्वीकार कर चुके हैं. इसके अलावा शराब का आदि होना भी उनके खराब स्वास्थ्य का एक बड़ा कारण है, जबकि वो कई बार शराब छोड़ने का प्रयास कर चुके हैं. इस बीच कपिल देव ने यही कहा है कि वो कांबली को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद ही कर सकते हैं, लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान उन्हें खुद ही रखना होगा.
यह भी पढ़ें:
मोहम्मद सिराज को DSP बनने पर तेलंगाना सरकार से कितनी मिलेगी सैलरी? BCCI से इतना मिलता है वेतन