T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम ने सुपर-12 में कुल पांच मैच खेले. सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को शामिल किया गया. वहीं, जादूई स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को अब तक आर अश्विन की मौजूदगी में एक भी मौका नहीं मिल पाया है. अश्विन ने अब तक इस टी20 विश्व कप की पांच पारियों में 6 विकेट लिए हैं. वहीं, उन्होंने सिर्फ 7.52 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. लेकिन इस बीच अश्विन की गेंदबाज़ी को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव संतुष्ट नहीं दिखाई दिए.


उन्होंने अश्विन के बारे में बात करते हुए कहा, “अभी तक अश्विन ने मुझे विश्वास नहीं दिया है. उसने विकेट लिए, लेकिन ऐसा नहीं लगा कि ये विकेट उसने लिए. वास्तव में बल्लेबाज़ इस तरह से आउट हुए कि उन्हें खुद भी 1-2 विकेट लेते हुए शर्मा आ रही थी. वह अपना चेहरा छुपा रहे थे. विकेट लेने से ज़ाहिर तौर पर आपका आत्मविश्वास बढ़ता है लेकिन हम जिस अश्विन को जानते हैं, हमने उसे उस लय में नहीं देखा.”


सेमीफाइनल में अश्विन या चहल?


कपिल देव ने अश्विन और चहल को लकेर बात करते हुए कहा, “यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है. अगर उन्हें अश्विन पर भरोसा है तो अच्छा है. उसने पूरा टूर्नामेंट खेला है, वह ज़रूरत पड़ने पर चीज़ों को समायोजित कर सकते हैं. लेकिन अगर आप विपक्षी टीम को चौंकाना चहाते हैं तो वे हमेशा कलाई के स्पिनर चहल की ओर रुख कर सकते हैं. टीम प्रंबधन और कप्तान का विश्वास जीतने वाला ही खेलेगा.”


आर अश्विन ने पिछले साल भारत की टी20 टीम में वापसी की थी. वहीं, युजवेंद्र चहल इससे पहले 2021 के टी20 वर्ल्ड कप हिस्सा नहीं थे. उस साल उनकी जगह टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया था. इस बार उन्हें स्क्वाड का हिस्सा ज़रूर बनाया गया है, लेकिन अभी तक प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया.


 


 


ये भी पढ़ें....


Watch: मेंटोर मैथ्यू हेडन ने पाकिस्तान टीम को दी लंबी-चौड़ी स्पीच, बोले- दूसरी टीमों के लिए हम बन जाएंगे खतरा


ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बने विराट कोहली, सिकंदर रजा और डेविड मिलर को छोड़ा पीछे