MS Dhoni & Sachin Tendulkar: विज्ञापन की शूटिंग के लिए टेनिस खेलते दिखे महेन्द्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर, फोटो वायरल
पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर विज्ञापन की शूटिंग के लिए टेनिस कोर्ट में उतरे. दोनों भारतीय दिग्गज का यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
MS Dhoni With Sachin Tendulkar: पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का एक फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर विज्ञापन की शूटिंग (Advertisement Shoot) के लिए टेनिस कोर्ट पर उतरे. वहीं, दोनों भारतीय दिग्गज टेनिस कोर्ट (Tennis Court) में खेलते नजर आ रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस दौरान कैजुअल टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहने टेनिस खेल रहे हैं.
महेन्द्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर का टेनिस खेलते फोटो वायरल
बहरहाल, पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर के टेनिस खेलने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दोनों पूर्व भारतीय खिलाड़ी की ये तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इस फोटो में लगातार शेयर कर रहे हैं. गौरतलब है कि महेन्द्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया के सबसे ज्यादा पॉपुलर खिलाड़ियों में एक माने जाते हैं. भारत के अलावा दोनों खिलाड़ियों की फैन फॉलोइंग विदेशों में भी है.
Latest pictures of MS Dhoni with Sachin tendulkar pic.twitter.com/H8l3lAfHci
— Jayprakash MSDian™ 🥳🦁 (@ms_dhoni_077) October 6, 2022
दोनों भारतीय दिग्गज को पसंद है टेनिस
दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर को टेनिस खूब पसंद है. पिछले दिनों पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को यूएस ओपन में देखा गया था. यूएस ओपन के दौरान महेन्द्र सिंह धोनी के साथ पूर्व विश्व विजेता भारतीय कप्तान कपिल देव भी नजर आए थे. गौरतलब है कि कार्लोस अल्कराज ने इस साल यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था. वहीं, पिछले दिनों सचिन तेंदुलकर रोड सेफ्टी लीग में खेलते दिखे थे. रोड सेफ्टी लीग में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में इंडिया लीजेंड्स चैंपियन बनी थी.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA 1st ODI Live: लखनऊ में बारिश की वजह से देरी, अब 45 ओवरों का ही होगा मुकाबला