MS Dhoni's Businesses: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फील्ड पर अपनी अलग ही छाप छोड़ते थे. उन्होंने 15 अगस्त, 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. महेंद्र सिंह धोनी अपने खेल में कितने माहिर थे, इस बात को पूरी दुनिया बखूबी जानती है. इसके बाद उन्हें आईपीएल खेलते हुए देखा गया. आईपीएल 2023 में भी वो खेलते हुए दिखाई देंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद धोनी अक्सर गोल्फ या किसी अन्य चीज़ों में दिखाई दिए हैं. इसके अलावा वो कारोबार की दुनिया में भी काफी माहिर हैं. आइए जानते हैं धोनी कितने बिज़नेस में मालिकाना हक रखते हैं.


1 कपड़ों और फुवियर ब्रांड


2016 में धोनी ने कपड़ों और फुटवियर ब्रांड को ‘सेवन’ को लॉन्च किया था. धोनी फुटवियर ब्रांड सेवन का पूरा मालिकाना हक रखते हैं. बाकी की हिस्सेदारी आरएस सेवन कंपनी के पास है. वहीं, धोनी खाद्य और पेय स्टार्ट-अप 7InkBrews में भी हिस्सेदार हैं. 7InkBrews कॉप्टर 7 के ब्रांड के नाम से एक चॉकलेट लॉन्च की थी. यह धोनी से हैलिकॉप्टर शॉट से प्रेरित थी.


2 जिम्स


2 धोनी कितने फिट खिलाड़ी थे, ये बात उनकी रनिंग से दिखाई देती थी. धोनी स्पोर्ट्सफिट के नाम से देशभर में 200 से अधिक जिम के मालिक हैं.


3 खेल मैनेजमेंट कंपनी


खेल मैनेजमेंट कंपनी रीति स्पोर्ट्स में भी महेंद्र सिंह धोनी की हिस्सेदारी है. यह कंपनी रोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस और भुवनेश्वर कुमार समेत कई बड़े खिलाड़ियों का मैनेजमेंट करती है.


4 खाताबुक


बेंगलुरु की स्टार्ट-अप कंपनी खाताबुक में भी महेंद्र सिंह धोनी ने कुछ इंवेस्टमेंट किया है. उन्होंने कितना इंवेस्ट किया है, इस बात का खुसाला नहीं हुआ है. धोनी ब्रांड के एंबेसडर भी हैं.


5 हॉकी और फुटबाल की टीम


धोनी क्रिकेट अलावा कई और तरह के खेलों के भी शौकीन हैं. धोनी इंडियन सुपर लीग में चेन्नईयिन एफसी में फुटबॉल टीम के मालिक हैं. इसके आलावा वो हॉकी टीम रांची रेज के सह-मालिक हैं. उनके पास सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप की फ्रेंचाइज़ी माही रेसिंग टीम भी है.


6 होटल


झारखंड के रांची में महेंद्र सिंह धोनी का होटल भी है, जिसका नाम माही रेजीडेंस है. उनके होटल की सिर्फ एक ही फ्रेचाइज़ी है.


7 स्कूल


धोनी बेंगलुरु में एक स्कूल के भी मालिक हैं. उनका स्कूल बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में स्थित है, जिसका नाम ‘एमएस धोनी ग्लोबल स्कूल इंग्लिश मीडियम है.’ धोनी ने अपने स्कूल में प्रोग्रामिंग के लिए माइक्रोसॉफ्ट से टाई-अप किया हुआ है. उनके स्कूल में सभी क्लासेस के नाम काफी यूनीक हैं.


8 प्रोडक्शन हाउस


धोनी के पास एक फिल्म प्रोडक्श हाउस भी है. इस प्रोडक्शन हाउस की प्रबंधन निदेशक उनकी पत्नी साक्षी हैं. यह प्रोडक्शन हाउस तमिल फिल्में बनाएगा.


9 गरुड़ एयरोस्पेस


पूर्व कप्तान ने ‘गरुड़ एयरोस्पेस’ नामक एक कंपनी में भी इंवेस्ट किया है. उन्होंने इसमें कितना निवेश किया है, इसका कोई खुसाला नहीं हुआ है. यह कंपनी ड्रोन बनाती है. धोनी इस कंपनी के ब्राड एंबेसडर भी हैं.


10 शाका हैरी


पूर्व भारतीय कप्तान ने ‘शाका हैरी’ नाम के स्टार्ट-अप में भी निवेश किया है. यह कंपनी पौधा आधारित प्रोटीन बनाती है. इस कंपनी में धोनी के अलावा मनु चंद्रा जैसे निवेशक हैं. इसके अलावा धोनी अपने फॉर्महाउस में खेती-बाढ़ी भी करते हैं. उनके 43 एकड़ के फॉर्म हाउस में 10 एकड़ की ज़मीन में खेती होती है.


 


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैचों में रोहित ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के, टॉप 5 में टीम इंडिया के इकलौते खिलाड़ी


SA20 League: कालिस ने SA20 को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया इससे खिलाड़ियों को कैसे होगा फायदा