Watch: रांची में बाइक राइड एंजॉय करते दिखे एमएस धोनी, यहां देखें माही का वायरल वीडियो
MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी को रांची में बाइक से सैर करते हुए देखा गया. धोनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी वायरल हो रहा है.
![Watch: रांची में बाइक राइड एंजॉय करते दिखे एमएस धोनी, यहां देखें माही का वायरल वीडियो Former Indian captain MS Dhoni seen riding the bike in Ranchi watch Mahi's viral video Watch: रांची में बाइक राइड एंजॉय करते दिखे एमएस धोनी, यहां देखें माही का वायरल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/15/7febbf0862b01ba9e9f459a1de7a95631692094401058582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MS Dhoni Riding Bike: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बाइक्स और कार्स के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है. उनके पास विंटेज से लेकर हर तरह की बाइक्स देखने मिल जाएंगी. हाल ही में वायरल हुए वीडियो में धोनी का बाइक कलेक्शन देखने को मिला था, जो किसी शोरूम से भी बड़ा लग रहा था. अब सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बाइक चलाते हुए दिख रहे हैं.
धोनी रांची में ही बाइक राइड एंजॉय करते हुए दिखे. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि माही अपने फॉर्म हाउस के अंदर जाते हुए नज़र आ रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो को खूब प्यार दिया जा रहा है. धोनी अपनी बाइक लेकर आते हैं और सीधा फॉर्म हाउस में चले जाते हैं.
बेहद सिंपल ज़िंदगी जीना पसंद करते हैं माही
महेंद्र सिंह धोनी सादा ज़िंदगी जीने के लिए जाने हैं. हाल ही माही का एक वीडियो और वायरल हुआ था, जिसमें वो बिल्कुल आम आदमी की तरह बीच पर सड़क पर कार में बैठकर रास्ता पूछते हुए दिख रहे थे. वहीं धोनी को फ्लाइट में अक्सर इकॉनमी क्लास में सफर करते हुए देखा जाता है. धोनी सोशल मीडिया से भी काफी दूर रहते हैं. इसी वजह से फैंस उनकी एक झलक के लिए हमेशा बेताब रहते हैं.
View this post on Instagram
चेन्नई को बनाया था आईपीएल 2023 में चैंपियन
गौरतलब है कि 2023 में खेले गए आईपीएल 16 में महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था. आईपीएल 16 में चेन्नई ने पांचवीं बार खिताब जीता था. टूर्नामेंट में धोनी अच्छी लय में दिखाई दिए थे. उनके बल्ले से कुछ बेहतरीन छक्के देखने को मिले थे. हालांकि फाइनल मैच में वो ज़ीरो पर ही आउट हो गए थे.
ये भी पढे़ं...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)