'दादा' ने की 'वीरू' की जमकर तारीफ, बोले- टेस्ट में गावस्कर के बाद उनके जैसा सलामी बल्लेबाज नहीं देखा
भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट मैच में सबसे बेहतरीन ओपनर बनकर उभरे.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के लिए बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि ओपनिंग बैट्समैन के रूप में वीरेंद्र सहवाग ने शानदार योगदान दिया है. उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में सुनील गावस्कर का योगदान सबसे बड़ा है लेकिन इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ही थे जिन्होंने ओपनिंग करते हुए कई मैच विनिंग पारियां खेली.
साल 1999 में अजय जडेजा की कप्तानी में वीरेंद्र सहवाग ने अपना पहला वनडे मैच खेला था. यह पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था. वहीं, सौरभ गांगुली की कप्तानी में टेस्ट मैच में वीरेंद्र सहवाग नंबर 6 पर बैटिंग करने उतरते थे. साल 2002 में भारत ने इंग्लैंड के दौरा किया था. इस सीरीज में वीरेंद्र सहवाग ने ओपनिंग करते हुए धमाकेदार पारियां खेली थीं.
इंग्लैंड टूर में मिला था ओपनिंग का ऑफर
एक इंटरव्यू के दौरान गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "इंग्लैंड टूर के दौरान वह बेंच पर बैठा था. मैंने उसे ओपनिंग करने का ऑफर दिया. उसने कहा कि वह कभी ओपनिंग बैट्समैन बनकर मैदान में नहीं उतरा है. लेकिन बाद में जब उसने ओपनिंग करने का फैसला लिया और शानदार पारी खेली, तब मुझे लगा कि वह भारत के लिए ओपनिंग कर सकता है."
साल 2004 में ठोका था तिहरा शतक
बता दें कि साल 2004 में वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक ठोककर इतिहास रच दिया था. उन्होंने 364 गेंदों में 309 रन की पारी खेली. 38 चौके और 6 छक्कों की मदद से अपने टेस्ट करियर का पहला तिहरा शतक लगाया. इससे पहले भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में कभी किसी खिलाड़ी ने तिहरा शतक नहीं लगाया था. तभी से वीरेंद्र सहवाग 'मुल्तान के सुल्तान' कहलाने लगे.
इसे भी पढ़ेंः
IND W VS SA W 2nd ODI: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 157 रन पर समेटा, गोस्वामी ने लिए चार विकेट
सचिन की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ दम दिखाने उतरेंगे इंडिया लीजेंड्स, जानिए पूरी डिटेल