Sourav Ganguly Statement: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं, लेकिन इसके अलावा वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में एक माने जाते हैं. हालांकि, सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत कभी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया, लेकिन इस खिलाड़ी की कप्तानी ने भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी. भारतीय क्रिकेट का सुनहरा अध्याय लिखने के अलावा सौरव गांगुली को इस बात को श्रेय जाता है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट की मानसिकता बदलने में अहम योगदान दिया.


'महेन्द्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट का शानदार नेतृत्व किया'


अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट का शानदार नेतृत्व किया. इस खिलाड़ी की कप्तानी में भारत ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. वहीं, साल 2011 में 28 साल बाद भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता. इसके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनी. इसके अलावा दादा ने विराट कोहली की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि विराट कोहली अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टेस्ट रैंकिंग में नई उचांइयों पर ले गए, लेकिन अब बारी रोहित शर्मा की है.


'रोहित शर्मा की नजर आईसीसी टूर्नामेंट पर होगी'


दरअसल, रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान हैं. सौरव गांगुली का मानना है कि भारतीय टीम तकरीबन 1 दशक से कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है, ऐसे में रोहित शर्मा की नजर आईसीसी टूर्नामेंट पर होगी. हालांकि, उससे पहले भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में एशिया कप 2022 में उतरेगी. टीम इंडिया मौजूदा एशिया कप चैंपियन है, ऐसे में भारतीय टीम 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में खिताब का बचाव करने उतरेगी. साथ ही सौरव गांगुली भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के कप्तानी से काफी प्रभावित दिखे. उन्होंने कहा कि कप्तान के तौर पर अब तक रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का रिकार्ड काबिलेतारीफ है.


ये भी पढ़ें-


Manchester United को खरीदने के इच्छुक हैं जिम रेटक्लिफ, जानिये कितना है इस फुटबॉल क्लब का मार्केट कैप


IND vs ZIM 1st ODI: 189 रनों पर ढेर हुई जिम्बाब्वे, चाहर-कृष्णा के बाद अक्षर पटेल ने बरपाया कहर