Virat Kohli: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. अब एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच सुपर-4 राउंड का यह मैच 4 सिंतबर को खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ था, लेकिन हांगकांग के खिलाफ इस खिलाड़ी 44 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली. अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली की नजर एक खास रिकार्ड पर होगी.


विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्कों से महज 3 छक्के दूर


पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 97 छक्के लगा चुके हैं. इस तरह वह 100 छक्कों से महज 3 छक्के दूर हैं. विराट कोहली 3 छक्के लगाने के बाद स्पेशल क्लब में शामिल हो जाएंगे. दरअसल, भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो अब तक रोहित शर्मा ही यह कारनामा कर पाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में बस रोहित शर्मा का नाम है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के पास इस स्पेशल क्लब में शामिल होने का शानदार मौका है. पूर्व भारतीय कप्तान 3 छक्के लगाने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के अलावा दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने यह कारनामा किया हो.


रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज


वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन जैसे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं. विराट कोहली 3 छक्के लगाने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली अब तक 101 मैचों में 97 छक्के लगा चुके हैं. जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 134 मैचों में 165 छक्के जड़े हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल फिलहाल सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 121 मैचों में 172 छक्के लगाए हैं.


ये भी पढ़ें-


SL vs AFG Score Live: रहमनुल्लाह गुरबाज ने सिर्फ 22 गेंदों में जड़ी फिफ्टी, बेहद मज़बूत स्थिति में अफगानिस्तान


Asia Cup 2022: पाक के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ीं, वायरल फीवर की चपेट में आया यह तेज गेंदबाज