पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा है कि हर किसी के जीवन में हितों का टकराव हो सकता है. कुंबले का यह बयान उस मामले के बाद आया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकपाल डीके जैन ने हितों के टकराव मामले में भारतीय अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को नोटिस जारी किया है.
कुंबले ने कहा,
इसके आगे टीम इंडिया के पूर्व कोच ने कहा,
अनिल कुंबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा था कि अब भारतीय क्रिकेट को भगवान ही बचा सकता है. दादा ने कहा था कि ''भारतीय क्रिकेट में हितों के टकराव का एक नया चलन. खबरों में बने रहने का सबसे अच्छा तरीका. अब भगवान ही भारतीय क्रिकेट को बचाए. राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई के एथिक्स अधिकारी ने हितों के टकराव मामले मे नोटिल भेजा है.''
सौरव गांगुली ही नहीं बल्कि हरभजन सिंह ने भी इस नोटिस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ''सच में? पता नहीं ये किस दिशा में बढ़ रहे हैं. आपको भारतीय क्रिकेट के लिए उससे बढ़िया इन्सान नहीं मिल सका. ऐसे दिग्गज़ों को इस तरह का नोटिस भेजना उनका अपमान करने जैसा है. क्रिकेट को अपने भले के लिए इन दिग्गज़ों की सेवाओं की ज़रूरत है. सही में भगवान भारतीय क्रिकेट को बचाए.''