नई दिल्ली/कानपुर: इंडिया 'ए' टीम के कोच और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी 'द वॉल' राहुल द्रविड़ कल कानपुर के ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ऐतिहासिक 500वें मैच से पहले सम्मान समारोह के दौरान मौजूद नहीं थे. इस मौके पर बीसीसीआई ने टीम इंडिया के सभी पूर्व टेस्ट कप्तानों को आमंत्रित किया था जिसमें राहुल द्रविड़ का भी नाम शामिल था.
आपको बता दें कि द्रविड़ 500वें टेस्ट के मौके पर इसलिए शामिल नहीं हो पाए क्योंकि वे हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में इंडिया 'ए' टीम के साथ मौजूद थे. इंडिया 'ए' और ऑस्ट्रेलिया 'ए' के बीच खेला गया अनऑफिशियल टेस्ट मैच इस कार्यक्रम से ठीक दो दिन पहले खत्म हुआ जिसकी वजह से द्रविड़ इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.
संन्यास के बाद टीम इंडिया ए के कोच के तौर पर टीम के साथ जुड़े राहुल द्रविड़ मौजूदा समय में भी भारतीय क्रिकेट के भविष्य को सुनहरा करने में कार्यरत हैं.
500वें टेस्ट के इस सम्मान समारोह में वेंगसरकर, कपिल, गावस्कर, सचिन, अज़हर, गांगुली, धोनी जैसे कई और बड़े कप्तान शामिल हुए.
राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के लिए 25 टेस्ट मैचों मे कप्तानी की है जिसमें उन्हें 8 टेस्ट में जीत और 6 में हार मिली जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे हैं. द्रविड़ ने टीम इंडिया के लिए 164 टेस्ट और 344 वनडे खेले हैं द्रविड़ ने टेस्ट में 52.31 के औसत से 13288 रन बनाए है जबकि वनडे में उन्होंने 10889 रन अपने नाम किए हैं. 500वें टेस्ट मैच के मौके पर इस दिग्गज कप्तान का ग्रीन पार्क में मौजूद नहीं रहने से क्रिकेट फैंस के साथ-साथ वहां मौजूद सभी कप्तानों को उनकी कमी खल रही थी.
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने भारत के सभी पूर्व कप्तानों को विशेष स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया.इस दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के निदेशक व आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला भी मौजूद थे.