Sanjay Manjrekar On Ravindra Jadeja: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के हीरो ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने रहे. दरअसल, इस मैच में रविन्द्र जडेजा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 35 रनों का अहम योगदान दिया. सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों से पहले रविन्द्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए भेजने के फैसले पर बहुत सवाल उठे, लेकिन अब पूर्व भारतीय क्रिकेट संजय मांजरेकर ने इस पर बड़ा बयान दिया है. साथ ही संजय मांजरेकर ने समझाया है कि टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला क्यों लिया.


'रविन्द्र जडेजा को ऊपर बल्लेबाजी कराने का फैसला एकदम सही था'


बहरहाल, संजय मांजरेकर का मानना है कि सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों से पहले रविन्द्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए भेजने का फैसला कोई जुआ नहीं था बल्कि सोची-समझी रणनीति थी. उन्होंने कहा कि यह वाइल्ड कार्ड नहीं था क्योंकि पाकिस्तान दो स्पिनरों मोहम्मद नवाज और शादाब से गेंदबाजी करा रहा था, साथ ही पिच से स्पिनरों को टर्न मिल रही थी. ऐसे हालात में रविन्द्र जडेजा को ऊपर बल्लेबाजी कराने का फैसला एकदम सही था. मांजरेकर ने कहा कि यह बहुत अच्छा कदम था और मुझे यह पसंद आया. मेरे मुताबिक, यह जुआ नहीं था.


'रविन्द्र जडेजा भविष्य में उपरी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं'


संजय मांजरेकर का मानना है कि रविन्द्र जडेजा अगर ऐसे ही टीम के लिए योगदान दे सकता है तो भविष्य में उन्हें टीम ऊपर खिलाने पर विचार कर सकती है. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि साल 2019 से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में जडेजा की परफॉर्मेंस में काफी सुधार आया है. वहीं, मंगलवार को एशिया कप 2022 के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के सामने बांग्लादेश की टीम थी. इस मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 128 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने महज 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए इब्राहिम जादरान ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि नजीबुल्लाह जादरान ने तूफानी प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद 43 रन बनाए.


ये भी पढ़ें-


BAN vs AFG: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, जादरान का तूफानी प्रदर्शन


IND vs PAK 2022: पूर्व भारतीय दिग्गज कपिल देव का बयान, ना भारत जीता न पाकिस्तान, क्रिकेट जीता