Who Started Bazball: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मुकाबला कल (15 फरवरी) से राजकोट में खेला जाएग. भारत-इंग्लैंड सीरीज़ के बीच आपने एक शब्द 'बैजबॉल' तो सुना ही होगा. आपने ये भी सुना ही होगा कि बैजबॉल का ईजाद इंग्लैंड ने किया था. लेकिन पूर्व भारतीय बैटर वीरेंद्र सहवाग ने अनोखा दावा करते हुए कहा कि बैजबॉल का आविष्कार कई साल पहले भारत ने किया था. तो आखिर सहवाग ने ऐसा दावा क्यों किया, आइए जानते हैं.
आपको बता दें कि सहवाग से सवाल पूछा गया कि जब आप 'बैजबॉल' सुनते हैं, तो आपको दिमाग में क्या आता है? सवाल का बड़ा ही शानदार जवाब देते हुए पूर्व भारतीय बैटर ने कहा, "सहवाग ने उसकी (बैजबॉल) शुरुआत की थी."
अगर आप नहीं समझ पाए कि सहवाग ने ऐसा क्यों कहां कि बैजबॉल की शुरुआत उन्होंने की थी, तो आपको बता दें कि सालों पहले खेलने वाले वीरेंद्र सहवाग अपने आक्राम खेल के लिए जाने जाते थे. चाहें टी20 हो या टेस्ट सहवाग का खेलने का अंदाज़ एक ही रहता था. वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में तेज़ बैटिंग करने के लिए मशहूर थे.
इंग्लैंड ने ब्रेंडन मैकुलम की कोचिंग और बेन स्टोक्स की कप्तानी में टेस्ट में तेज़ तर्रार बैटिंग की शुरुआत की, जिसे 'बैजबॉल' का नाम दिया गया. इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकुलम भी अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर थे.
1-1 से बराबरी पर है सीरीज़
बता दें कि भारत और इंग्लैंड की टीमें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दो मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 में जीत हासिल की है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड 28 रनों से बाज़ी मारी थी. इसके बाद विशाखापटमन में खेले गए दूसरे टेस्ट में मेज़बान भारत ने 106 रन से जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें...
IND Vs ENG: जो रूट का बल्ला नहीं दिखा रहा कमाल, सीरीज में अब तक बनाए हैं महज 52 रन