'गंभीर-उथप्पा कर सकते हैं टीम इंडिया में वापसी'
कल रात केकेआर के गेंदबाज़ों के अच्छी गेंदबाज़ी के बाद ओपनर गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की धमाकेदार पारी की बदौलत केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को उसके घर में हराकर जीत दर्ज की. इस जीत के बाद प
नई दिल्ली: कल रात केकेआर के गेंदबाज़ों के अच्छी गेंदबाज़ी के बाद ओपनर गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा की धमाकेदार पारी की बदौलत केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को उसके घर में हराकर जीत दर्ज की. इस जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने दोनों दिग्गजों की टीम इंडिया में वापसी की बात कही है.
जी हां पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि गौतम गंभीर में अब भी भारतीय टीम में वापसी करने का दम दिखता है. गंभीर की वापसी के सवाल पर सुनील गावस्कर ने कहा कि क्यों नहीं? जिस तरह से गंभीर इस टूर्नामेंट में खेल रहा है. सबसे आगे से लीड कर रहा है उससे लगता है कि वो भारतीय टीम में वापसी कर सकता है, उसे इस तरह से खेलते देख अच्छा लग रहा है.'
गावस्कर के अलावा पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर कहा है कि 'उथप्पा को अब टीम इंडिया की टी20 टीम में चुना जाना चाहिए, क्या आप इससे सहमत हैं?'
जी हां गौतम गंभीर इस सीज़न में अब तक 226 रन बनाकर टॉप पर काबिज़ हैं. वहीं उथप्पा ने इस सीज़न अब तक खेले 4 मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 33.50 के औसत से 134 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होनें 1 अर्धशतक भी लगाया.
कल रात किंग्स इलेवन पंजाब से मिले 139 रनों के लक्ष्य को हासिल करते वक्त कोलकाता को उथप्पा और गंभीर ने बेहतरीन शुरूआत दी. जिसके बाद केकेआर इस मुकाबले को आसानी से जीत गया.
कल रात अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए उथप्पा ने महज़ 24 गेंदे खेली. इससे पहले वो आईपीएल में 19 और 22 गेंदों पर भी अर्धशतक पूरा कर चुके हैं.