MS Dhoni ने खोला अपनी जर्सी नंबर का राज! नंबर-7 से है स्पेशल कनेक्शन...; माही ने समझाया पूरा गणित
MSD On His Jursey Number-7: महेन्द्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल मैचों में जर्सी नंबर-7 पहनकर खेलते रहे. लेकिन क्या आप माही के जर्सी नंबर-7 का राज जानते हैं?
MS Dhoni: क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में महेन्द्र सिंह धोनी की गिनती होती है. भारतीय टीम ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप जीता. इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2011 अपने नाम किया. वहीं, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर-1 टीम बनी. साथ ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीता. इसके अलावा आईपीएल में माही का खूब जलवा दिखा. माही की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है. महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा महज रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 5 आईपीएल टाइटल जीता है.
MSD की जर्सी नंबर-7 का राज क्या है?
महेन्द्र सिंह धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा आईपीएल मैचों में जर्सी नंबर-7 पहनकर खेलते रहे. लेकिन क्या आप माही के जर्सी नंबर-7 का राज जानते हैं? दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी ने खुद अपनी जर्सी नंबर-7 का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि किस तरह उनका नंबर-7 से स्पेशल कनेक्शन है. माही ने अपनी जर्सी नंबर पर कहा कि मेरा जन्म 7 जुलाई को हुआ. जुलाई साल का 7वां महीना है. मेरे जन्म का साल 81 था... 8 में से 1 कम करने पर 7 बचता है. लिहाजा, इन सब कारणों ने मैंने अपना जर्सी नंबर-7 चुना.
आईपीएल में आखिरी बार खेलेंगे MSD!
बताते चलें कि महेन्द्र सिंह धोनी तकरीबन 4 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. हालांकि, अब भी माही आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. पिछले साल महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल टाइटल जीता. इस बार महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरेगी. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 सीजन महेन्द्र सिंह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. लिहाजा, क्रिकेट फैंस अपने चहेते क्रिकेटर को आखिरी बार मैदान पर देखने के लिए बेताब हैं.
ये भी पढ़ें-