लोकसभा चुनाव 2019: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता दक्षिण सीट पर डाला अपना वोट
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी आज सातवें फेज़ में कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट पर वोट करने पहुंचे.
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में आज 59 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में कई वीआईपी कैंडिडेट अपनी किस्मत आज़माने जा रहे हैं. लेकिन इस चरण में पश्चिम बंगाल की कुल की 9 सीटों पर सबकी नज़रें हैं.
वीआईपी उम्मीदवार ही नहीं इस चरण में कई वीआईपी वोटर भी घरों से निकलकर देश के सबसे बड़े पर्व में हिस्सा लेने पहुंचे. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी आज सातवें फेज़ में कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट पर वोट करने पहुंचे.
पूर्व भारतीय कप्तान आज दोपहर में ही बरिशा जनकल्याण विद्यापीठ स्कूल में मतदान के लिए पहुंचे गए. जिस वक्त सौरव वोट के लिए पहुंचे उस समय मतदान केन्द्र पर भीड़ काफी कम नज़र आ रही थी.Kolkata: Former Indian cricket team Captain Sourav Ganguly cast his vote at a polling booth in Barisha Janakalyan Vidyapith earlier today. #WestBengal #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/nwruUqWe4V
— ANI (@ANI) May 19, 2019
सौरव को देखते ही मतदान केंद्र पर लोगों की निगाहें उनकी तरफ चली गईं.
बता दें कि सौरव गांगुली पश्चिम बंगाल के कोलकाता दक्षिण लोकसभा क्षेत्र के वोटर हैं. चुनाव से पहले ऐसी अटकलें भी थीं कि सौरव गांगुली बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन उन्होंने इस तरह की खबरों का खंडन कर दिया था.
जिस सीट पर दादा सौरव गांगुली ने वोट दिया. उस सीट पर अभी टीएमसी के शुब्रतो बक्शी सांसद हैं. लेकिन इस बार टीएमसी ने उनका टिकट काटकर माला रॉय को टिकट दे दिया है. बीजेपी की तरफ से इस सीट से चंद्र कुमार, जबकि सीपीआईएम की तरफ नंदिनी मुखर्जी चुनाव मैदान में हैं.
इस बार के चुनावों में बंगाल में हिंसा देखने को मिली है, जबकि सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी के बीच यहां कांटे की टक्कर बताई जा रही है. बंगाल में भी वोटों की गिनती 23 मई को होगी.