(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WTC Final: टीम इंडिया पर भड़के रवि शास्त्री, कहा- 'अगर आईपीएल खेलोगे तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भूल जाओ...'
Ravi Shastri: रवि शास्त्री ने कहा कि आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों के बीच अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी, लेकिन आपकी प्राथमिकता क्या होनी चाहिए? आईपीएल के लिए खेलना या फिर देश के लिए खेलना?
Ravi Shastri On IPL And WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जारी है. दोनों टीमें ओवल के मैदान पर आने-सामने है. भारत के सामने मैच जीतने के लिए 444 रनों का लक्ष्य है, लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया टॉप-3 बल्लेबाजों को गवांकर संघर्ष कर रही है. इस वक्त भारतीय फैंस की निगाहें विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे पर है. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा पवैलियन लौट चुके हैं. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के लचर प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है.
'भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों के बीच अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी'
स्टार स्पोर्ट्स पर रवि शास्त्री ने भारतीय खिलाड़ियों और बीसीसीआई को आड़े हाथों लिया. रवि शास्त्री ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों के बीच अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी, लेकिन आपकी प्राथमिकता क्या होनी चाहिए? आईपीएल के लिए खेलना या फिर नेशनल टीम के लिए खेलना... यह आपको तय करना है. अगर आईपीएल खेलना आपकी प्राथमिकता है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भूल जाओ. साथ ही रवि शास्त्री ने बीसीसीआई पर अपनी भड़ास निकाली. रवि शास्त्री का मानना है कि इस पर नियम बनना चाहिए कि अगर भारत के हित में किसी आईपीएल टीम के खिलाड़ी पर फैसला करना हो तो वह संभव हो.
'बीसीसीआई को नियम बनाकर देश के क्रिकेट को नियंत्रित करना चाहिए'
रवि शास्त्री ने कहा कि बीसीसीआई को नियम बनाने के बाद आईपीएल टीमों से पूछना चाहिए कि आप कितना निवेश करना चाहते हैं? यह बेहद अहम है... उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को नियम बनाकर देश के क्रिकेट को नियंत्रित करना चाहिए. हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब विराट कोहल ने आईपीएल और भारतीय क्रिकेटरों पर सवाल उठाए हों. पिछले दिनों पूर्व भारतीय कोच ने कहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए बीसीसीआई को खिलाड़ियों के वर्कलोड पर ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS Final: शुभमन गिल के OUT होने को लेकर विवाद, पढ़ें कैच को लेकर क्या है ICC का नियम