Anil Kumble On Bowling With Injury: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने साल 2002 में टूटे हुए जबड़े के साथ गेंदबाजी की थी. इस मैच में टीम इंडिया के सामने वेस्टइंडीज की टीम थी. दोनों टीमें एंटीगा में आमने-सामने थी. दरअसल, अनिल कुंबले टूटे हुए जबड़े के साथ मैदान पर गेंदबाजी करने उतरे. उस मैच में अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को आउट किया था. वहीं, टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराया. अनिल कुंबले के इस जज्बे की काफी तारीफ हुई थी, लेकिन अब इस पर अनिल कुंबले ने बड़ा खुलासा किया है.


'मेरी वाइफ को लगा कि मजाक कर रहा हूं'


अनिल कुंबले ने जियो सिनेमा पर अपने इंटरव्यू में बताया कि मैंने अपनी पत्नी चेतना को बताया और कहा कि मुझे ऑपरेशन के लिये भारत लौटना है, उसने बेंगलुरू में सब व्यवस्था कर दी, फोन रखने से पहले मैने उसे कहा कि मैं गेंदबाजी करने जा रहा हूं, उसे लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं, उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया. पूर्व कप्तान ने कहा कि जबड़ा टूटने के बावजूद उन्हें लगा कि टीम के लिये कुछ विकेट लेना उनकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मैं ड्रेसिंग रूम में गया तो मैंने देखा सचिन गेंदबाजी कर रहा है क्योंकि वही टीम में ऐसा था जो गेंदबाजी कर सकता था, उस समय वावेल हाइंड्स बल्लेबाजी कर रहे थे.


'मेरे लिये यही मौका है, मुझे जाकर विकेट लेने होंगे'


अनिल कुंबले कहते हैं कि मुझे लगा कि मेरे लिये यही मौका है, मुझे जाकर विकेट लेने होंगे, अगर हम उनके तीन या चार विकेट ले सके तो मैच जीत सकते हैं, मैंने एंड्रयू लीपस से कहा कि मुझे जाना है. कुंबले को अगले दिन बेंगलुरू लौटना था, उन्होंने उस समय कहा कि कम से कम मैं इस सोच के साथ तो घर जाऊंगा कि मैने पूरी कोशिश की. साथ ही उन्होंने अपने समय के सबसे कठिन बल्लेबाजों में उन्हें लारा, सईद अनवर, जैक कैलिस और अरविंद डिसिल्वा का नाम लिया. यह अच्छी बात है कि उस दौर के अधिकांश बेहतरीन बल्लेबाज मेरी टीम में थे. सचिन, राहुल, सौरव, वीरू, लक्ष्मण इन सभी को गेंदबाजी करना कितना मुश्किल होता. वैसे अरविंद डिसिल्वा को गेंदबाजी करना कठिन था और लारा के पास तो हर गेंद के लिये तीन शॉट होते थे.


ये भी पढ़ें-


ICC Test Rankings: केन विलियमसन टॉप पर काबिज, ऋषभ पंत टॉप-10 में बरकरार, जानें कौन कहां?


Yashasvi Jaiswal Profile: आईपीएल से टीम इंडिया में पहुंचे यशस्वी जयासवाल, करियर से लेकर आंकड़ें जानें सबकुछ