Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन पर अनिल कुंबले ने जताया दुख, ट्वीट कर कही ये बात
पिछले तकरीबन एक महीने से पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. अब अनिल कुंबले ने दिल्ली पुलिस के व्यवहार को लेकर दुख जताया है.
Anil Kumble On Wrestlers Protest: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने पहलवानों के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, अनिल कुंबले ने ओलंपिक विजेता पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस के व्यवहार को लेकर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस मसले को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए. पूर्व लेग स्पिनर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''28 मई को हमारे पहलवानों के साथ हाथापाई देखकर बहुत दुख हुआ. किसी भी समस्या का समाधान अच्छे संवाद से हो सकता है. हम जल्द से जल्द इसके समाधान की उम्मीद करते हैं.''
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं पहलवान
बताते चलें कि पिछले तकरीबन एक महीने से पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप है. रविवार को पुलिस ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को जबरन हटा दिया था. साथ ही दिल्ली पुलिस ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और दूसरे पहलवानों को हिरासत में ले लिया था. हालांकि, इन पहलावनों को बाद में छोड़ दिया गया था.
Dismayed to hear about what transpired on the 28th of May with our wrestlers being manhandled. Anything can be resolved through proper dialogue. Hoping for a resolution at the earliest.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) May 30, 2023
ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने क्या कहा?
इससे पहले रविवार को ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने भी धरना दे रहे पहलवानों के साथ सहानभूति जताई. दरअसल, नीरज चोपड़ा ने साक्षी मलिक के ट्वीट को रिट्वीट किया. साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि मुझे ये देखकर दुख हो रहा है. इस हालात से डील करने का कोई दूसरा संवेदनशील तरीक़ा हो सकता है. बहरहाल, पहलवानों के धरने के बाद देश की राजनीति भी गर्म है. इस पर लगातार राजनीतिक दलों के नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: एमएस धोनी टेस्ट के लिए कोकिलाबेन हॉस्पिटल जाएंगे, जानिए कैप्टन कूल को क्या हुआ?