वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर Kirti Azad ने राजनीति की पिच पर लगाया छक्का! लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की
Kirti Azad: इससे पहले कीर्ति आजाद 2 बार बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर जीत चुके हैं. बहरहाल, अब कीर्ति आजाद पश्चिम बंगाल के बर्धमान दुर्गापुर सीट से टीएमसी से जीते हैं.
Kirti Azad Win Lok Sabha Elaction: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कीर्ति आजाद लोकसभा चुनाव जीत गए हैं. दरअसल, कीर्ति आजाद तीसरी बार लोकसभा पहुंचे हैं. इससे पहले कीर्ति आजाद 2 बार बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर जीत चुके हैं. बहरहाल, अब कीर्ति आजाद पश्चिम बंगाल के बर्धमान दुर्गापुर सीट से टीएमसी से जीते हैं. इस तरह कीर्ति आजाद दूसरे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टीएमसी के टिकट पर बाजी मारी है. इससे पहले यूसुफ पठान टीएमसी की टिकट पर जीत दर्ज कर चुके हैं.
तीसरी बार सांसद बने कीर्ति आजाद
पश्चिम बंगाल के बर्धमान दुर्गापुर सीट से टीएमसी उम्मीदवार के तौर पर कीर्ति आजाद ने बड़ी जीत दर्ज की. कीर्ति आजाद ने दिलीप घोष को हराया. दिलीप घोष को 720667 वोट हासिल किए, जबकि दिलीप घोष को 582686 मत मिले. इस तरह कीर्ति आजाद ने दिलीप घोष को 37981 वोट के भारी अंतर से जीत करारी शिकस्त दी. वहीं, इस सीट पर सीपीएम उम्मीदवार सुकृति घोषाल तीसरे नंबर पर रहे. बताते चलें कि कीर्ति आजाद कांग्रेस को छोड़कर वह टीएमसी में शामिल हुए थे. इसके बाद टीएमसी ने उन्हें बर्धमान दुर्गापुर से उम्मीदवार बनाया.
ऐसा रहा कीर्ति आजाद का करियर
कीर्ति आजाद के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 7 टेस्ट मैचों के अलावा 25 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि, कीर्ति आजाद का करियर बहुत यादगार नहीं रहा. भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 1983 अपने नाम किया था. उस भारतीय टीम का हिस्सा कीर्ति आजाद भी थे. टेस्ट फॉर्मेट में कीर्ति आजाद के नाम 135 रन दर्ज है. जबकि वनडे फॉर्मेट में 135 रन 269 रन बनाए. इसके अलावा दोनों फॉर्मेट मिलाकर 10 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें-
क्या शोएब मलिक से तलाक के बाद किसी को डेट कर रही हैं Sania Mirza? टेनिस स्टार ने खुद दिया जवाब