HBD Sunil Gavaskar: जब वर्ल्ड कप में पूरे 60 ओवर खेलकर लिटिल मास्टर ने बनाए 36 रन...
Sunil Gavaskar: इंग्लैंड के खिलाफ उस मैच में सुनील गावस्कर ने 174 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की बेहद धीमी पारी खेली थी. यह क्रिकेट इतिहास की सबसे धीमी पारियों में एक है.
Sunil Gavaskar vs ENG In 1975 World Cup: आज पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर अपना 74वां बर्थडे मना रहे हैं. लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर कमेन्ट्री बॉक्स के जाने-पहचाने चेहरों में एक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लिटिल मास्टर ने एक ऐसी पारी खेली थी, जिसे क्रिकेट फैंस आज तक नहीं भूल पाए हैं? दरअसल, वर्ल्ड कप 1975 में टीम इंडिया के सामने थी इंग्लैंड... भारत-इंग्लैंड के बीच यह मैच 7 जून 1975 को खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 335 रनों की लक्ष्य था, लेकिन सुनील गावस्कर ने ऐसी पारी खेली, जो अब तक क्रिकेट फैंस के जेहन में है.
सुनील गावस्कर ने इतनी धीमी बल्लेबाजी क्यों की?
इंग्लैंड के 335 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 60 ओवर में 3 विकेट पर महज 132 रन बना सकी. सुनील गावस्कर ने 174 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की बेहद धीमी पारी खेली. दरअसल, सुनील गावस्कर ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए थे, उन्होंने पूरे 60 ओवर तक बल्लेबाजी की. बताते चलें कि उस वक्त वनडे मैच 50 ओवर के बजाय 60 ओवर के होते थे. सुनील गावस्कर को धीमी पारी के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. इस मैच में उन्होंने महज 20.60 की स्टाइक रेट से रन बनाए. साथ ही वह अपनी पारी में महज 1 चौका जड़ पाए.
उस मैच में क्या-क्या हुआ था?
वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 60 ओवर में 4 विकेट पर 334 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए डेनिस एमिस शानदार शतकीय पारी खेली. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 137 रन बनाए. इसके अलावा कीथ फ्लेचर ने 68 रनों का योगदान दिया. जबकि क्रिस ओल्ड ने महज 30 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली. इस मैच में टीम इंडिया को 202 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन क्रिकेट फैंस आज भी सुनील गावस्कर की धीमी पारी के कारण मैच को याद करते हैं. यह क्रिकेट इतिहास की सबसे धीमी पारियों में एक है.
ये भी पढ़ें-
Watch: विराट कोहली के ऑटोग्राफ के लिए युवाओं में दिखा गजब का क्रेज! देखें वायरल वीडियो