IND vs WI: सरफराज खान के चयन नहीं होने पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, कहा- क्या सिलेक्शन कमिटी के लोग भगवान हैं...
Sarfaraz Khan: पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि सिलेक्शन कमिटी के लोग क्या साबित करना चाहते हैं? क्या वह भगवान हैं... नहीं, वह भगवान नहीं है. सरफराज खान के प्रदर्शन को नजरअंदाज किया.
![IND vs WI: सरफराज खान के चयन नहीं होने पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, कहा- क्या सिलेक्शन कमिटी के लोग भगवान हैं... Former Indian Cricket Team Player WV Raman On Sarfaraz Khan Omission From India Test Squad IND vs WI Latest News IND vs WI: सरफराज खान के चयन नहीं होने पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, कहा- क्या सिलेक्शन कमिटी के लोग भगवान हैं...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/f4cff85f573c3a5cd38c6e58808bd1e51688128561458428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sarfaraz Khan Stats: भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए सरफराज खान को नहीं चुना गया. जिसके बाद सुनील गावस्कर और वसीम जाफर समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन ने सरफराज खान पर अपनी बात रखी है. इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि सरफराज खान का वेस्टइंडीज दौरे के लिए चयन क्यों नहीं किया गया इस पर चयन समिति ने अपनी बात रखी (मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक). उन्होंने कहा कि चयन समिति के एक सदस्य का मानना है कि सरफराज खान को तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी बेहतर करनी होगी.
'सिलेक्शन कमिटी के लोग क्या साबित करना चाहते हैं?'
वहीं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सरफराज खान का चयन फिटनेस और खराब फील्डिंग की वजह से नहीं किया गया. डब्ल्यूवी रमन कहते हैं कि किसी मे मेरे से पूछा कि सिलेक्शन कमिटि के लोग क्या साबित करना चाहते हैं? क्या वह भगवान हैं... नहीं, वह भगवान नहीं है. उन्होंने कहा कि सिलेक्शन कमिटी ने सरफराज खान के प्रदर्शन को नजरअंदाज किया, लेकिन इसके अलावा फिटनेस और तमाम चीजों पर फोकस किया. साथ ही डब्ल्यूवी रमन ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए सरफराज खान का टीम इंडिया में चयन नहीं होने पर बीसीसीआई चयवकर्ताओं पर जमकर भड़ास निकाली.
रणजी ट्रॉफी में ऐसा रहा सरफराज खान का प्रदर्शन...
गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन के 9 पारियों में सरफराज खान ने 556 रन बनाए. इस सीजन सरफराज खान की एवरेज 92.66 की रही. जबकि इस युवा बल्लेबाज ने 72.49 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसके अलावा सरफराज खान ने 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया, लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2023: इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया! जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
IND vs WI: वेस्टइंडीज ने सीरीज से पहले कैंप के लिए टीम का किया एलान, जानें पूरा शेड्यूल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)