पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर बरसे आकाश चोपड़ा, इंग्लैंड से जबरन मैच हारने के आरोपों पर कहा- 'कुछ तो शर्म करो'
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने हाल ही में कहा था कि भारतीय टीम वो मैच जानबूझकर हारी थी. रज्जाक ने कहा था कि आईसीसी को नया नियम लाना चाहिए भारतीय टीम पर जुर्माना लगाना चाहिए.
2019 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को लीग स्टेज में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उस दौरान पाकिस्तान में कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने दावा किया था कि भारत ये मैच जानबूझकर हारा है. बीते कुछ दिनों में ये आरोप फिर से लगने लगे हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ऐसे दावे करने वाले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों को करारा जवाब दिया है.
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने इस मुद्दे पर बात की. पूर्व पाक कप्तान वकार यूनुस के बयान का जिक्र करते हुए आकाश ने कहा, “थोड़ा सोच लो, थोड़ी शर्म कर लो. उस वक्त वकार यूनुस आईसीसी के ब्रांड एंबेसेडर थे और उन्होंने बयान दे दिया कि भारत जानबूझकर मैच नहीं जीता, ताकि पाकिस्तान बाहर हो जाए.”
स्टोक्स की किताब के बाद फिर लगे आरोप
हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने एक बार फिर दावा किया था कि भारत जानबूझकर ये मैच हारा था. रज्जाक ने साथ ही कहा था कि आईसीसी को इसके लिए नियम बनाना चाहिए और सजा देनी चाहिए.
रज्जाक से पहले एक और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने अपने पुराने बयान को दोहराया कि भारत जानबूझकर हारा. उन्होंने इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की किताब का हवाला देते हुए ये बात कही.
दरअसल इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे स्टोक्स की किताब हाल ही में रिलीज हुई है. इसके एक हिस्से में उन्होंने भारत के खिलाफ मैच का जिक्र किया था. उसमें उन्होंने लिखा है कि इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे बल्लेबाजों का अंदाज उन्हें बड़ा अजीब लगा, जैसे उनमें जीतने की लालसा न हो. हालांकि खुद स्टोक्स ने साफ किया कि उन्होंने कभी भारत के जानबूझकर हारने की बात नहीं की.
'भारत के लिए जरूरी थी जीत'
इसके बाद ही ये मुद्दा फिर उठा. आकाश चोपड़ा ने इस पर कहा, “बेन स्टोक्स ने कभी भी नहीं कहा कि भारत जानबूझकर मैच हारा. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर खुलकर कह रहे हैं कि भारत जानबूझकर हारा और आईसीसी को उन्हें सजा देनी चाहिए. आप ऐसा सोच भी कैसे सकते हैं? उस वक्त भारत के लिए ग्रुप में शीर्ष पर रहना बेहद जरूरी था.”
भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से पहले लीग स्टेज में सिर्फ एक मैच हारी थी. बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में हुए उस मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराया था.
ये भी पढ़ें
वियतनाम में फिर से शुरू हुआ क्लब फुटबॉल, स्टेडियम में बैठकर दर्शकों ने देखा मैच
साल 2009 में आज ही के दिन जब नीदरलैंड्स ने इंग्लैंड को वर्ल्ड टी20 ओपनर में मात देकर रचा था इतिहास