Akash Chopra Reaction India Squad For England T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन और कोच गौतम गंभर पर तो सवाल उठ ही रहे थे. अब पूरी चयन समिति ही सवालों के घेरे में आ गई है. दरअसल पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शिवम दुबे का चयन क्यों नहीं हुआ? दुबे, जो पिछले वर्ष भारत की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे, वो गौतम गंभीर की कोचिंग में अब तक सिर्फ एक मैच खेल पाए हैं. उन्हें निरंतर टीम से बाहर रखा जा रहा है.


आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड पर विचार करते हुए कहा, "शिवम दुबे को क्या हुआ? मैं ऋतुराज गायकवाड़ के बारे में भी बात करना चाहता हूं, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. रजत पाटीदार भी रेस में हैं. कई सारे खिलाड़ी हैं, लेकिन मैं सिर्फ शिवम दुबे पर अपनी राय रखना चाहता हूं."


याद दिला दें कि पिछले वर्ष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में शिवम दुबे ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बहुत अहम मौके पर 16 गेंद में 27 रन की पारी खेली थी. आकाश चोपड़ा ने उसी का जिक्र करते हुए कहा, "जब आप जीतते हैं तो पूरी टीम की तारीफ होनी चाहिए. शिवम ने फाइनल में भी बढ़िया खेल दिखाया था. उससे पहले उनकी बैटिंग और फील्डिंग को लेकर सवाल थे लेकिन सबसे महत्वपूर्ण मौके पर उन्होंने बढ़िया खेल दिखाया और हम टी20 वर्ल्ड चैंपियन बन सके."


इन दिनों ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे भारतीय टीम मैनेजमेंट नितीश कुमार रेड्डी को हार्दिक पांड्या के साथी और फ्यूचर रिप्लेसमेंट के तौर पर तैयार कर रही है. फिर भी आकाश चोपड़ा का मानना है कि दुबे को खुद को साबित करने के लिए थोड़ा समय और दिया जाना चाहिए था. दुबे ने अपने टी20 करियर में भारत के लिए 33 मैचों में करीब 30 के औसत से 448 रन बनाए और गेंदबाजी में 11 विकेट भी लिए हैं.


यह भी पढ़ें:


फिर निशाने पर गौतम गंभीर, पर्सनल असिस्टेंट की हरकत पर उठे सवाल; BCCI ले सकता है कड़ा फैसला