PCB की World Cup 2023 न खेलने की धमकी पर इस भारतीय दिग्गज ने दिया करार जवाब, ‘मैं अपको लिखित में दे सकता हूं इंडिया....’
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर घमासान जारी है. इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि मैं आपको लिखित में दे सकता हूं कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तन ट्रेवल नहीं करेगा.
![PCB की World Cup 2023 न खेलने की धमकी पर इस भारतीय दिग्गज ने दिया करार जवाब, ‘मैं अपको लिखित में दे सकता हूं इंडिया....’ Former Indian Cricketer Akash Chopra Replied To PCB I Can Give In Writing That India Will Not Go To Pakistan For Asia Cup 2023 PCB की World Cup 2023 न खेलने की धमकी पर इस भारतीय दिग्गज ने दिया करार जवाब, ‘मैं अपको लिखित में दे सकता हूं इंडिया....’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/20/430604d810342942ead6768a845f47df1666244335413582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान ट्रेवल नहीं करेगी और टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू में करवाया जाए, बीसीसीआई सचिव जय शाह के इस बयान के बाद चारो तरफ चर्चाएं हो रही हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जय शाह के इस बयान पर एक प्रेस रिलीज़ जारी कर बहुत कुछ कहा था, जिसमें उन्होंने ये भी शामिल किया था कि पाकिस्तान अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी.
पीसीबी की इस बात पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने करारा जवाब देते हुए कहा कि भारतीय टीम तो एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए अगले साल पाकिस्तान टीम ज़रूर भारत आएगी.
वर्ल्ड कप छोड़ आप करेंगे गलती
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “अगर भारत ने भाग नहीं लिया तो एशिया कप 2023 का होना मुश्किल है. वर्ल्ड कप को देखते हुए एशिया कप छोटा टूर्नामेंट है. विश्व कप छोड़ने का मतलब है कि आप आईसीसी द्वारा शेयर किए जाने वाली बड़ी राशि छोड़ देंगे. यह पहले पलक झपकाने वाला मामला है. मैं इसको ज़्यादा गंभीरता से नहीं ले रहा हूं. मुझे लगता है कि एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्यू में होगा.”
भारत एसीसी का है बड़ा भाई
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “ज़ाहिर तौर पर एसीसी (Asian Cricket Council) एक संध है. लेकिन कुछ ही लोग इस बात को जानते होंगे कि भारत एसीसी से एक भी पैसा नहीं लेता है. हर कोई एसीसी से 4 या 8 मिलियन लेता है लेकिन भारत उनकी इस राशि को बांट देता है. भारत, एसीसी के बड़े भाई का किरदार अदा कर रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “अगर ऐसा कहा गया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान ट्रेवल नहीं करेगी तो मैं आपको ये लिखित में दे सकता हूं की टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी. एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा और पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत ज़रूर आएगा. इन सारी चीज़ों को लिख लो. यह सब होना गारंटी है.”
ये भी पढ़ें...
BCCI की सीनियर चयन समिति में हो सकता है होगा बड़ा बदलाव, तीन नए चेहरे आ सकते हैं नज़र
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)