Ambati Rayudu: अंबाती रायडू ने नई पारी का किया ऐलान, आंध्र प्रदेश की राजनीति में रखा कदम
Ambati Rayudu's New Innings: IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे अंबाती रायडू ने फाइनल के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को विदा कहे दिया था. अब उन्होंने नई पारी की शुरुआत की है
![Ambati Rayudu: अंबाती रायडू ने नई पारी का किया ऐलान, आंध्र प्रदेश की राजनीति में रखा कदम Former Indian cricketer Ambati Rayudu begins his second innings in Andhra Pradesh politics know details Ambati Rayudu: अंबाती रायडू ने नई पारी का किया ऐलान, आंध्र प्रदेश की राजनीति में रखा कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/a0b6671049eb5636911d715d42635b7a1688102620060582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ambati Rayudu Enters Into Politics: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने अपनी जिंदगी की नई पारी का ऐलान कर दिया है. रायडू ने बता दिया है कि वो जल्द ही आंध्र प्रदेश की राजनीति में कमद रखेंगे. रायडू ने आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अपना आखिरी मैच खेला और फिर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया. अब रायडू लोगों के मुद्दों को समझने के लिए ज़मीनी स्तर पर आए हैं.
'हिन्दुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, रायडू ने अपने पैतृक ज़िले गुंटूर के कोने-कोने का दौरा किया. रायडू ने गुंटूर के दौरे के दौरान एक लोकल रिपोर्टर से बात करते हुए कहा, “मैं जल्द ही आंध्र प्रदेश में लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में प्रवेश करूंगा. उससे पहले मैंने लोगों की नब्ज टटोलने और उनकी समस्याओं को समझने के लिए जिले के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करने का फैसला किया है.”
रायडू ने बताया कि वो लोगों की ज़रूरत को समझने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. वे जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कैसे वो लोगों की ज़रूरत को पूरा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, “मैं एक ठोस कार्य योजना के साथ सामने आऊंगा कि राजनीति में कैसे जाना है और मैं कौन सा मंच चुनूंगा.”इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस बात का खंडन किया कि वो 2024 लोकसभा इलेक्शन में गुंटूर या मछलीपट्टनम से चुनाव लड़ेंगे.
किस पार्टी में हो सकते हैं शामिल?
अभी रायडू की ओर से ये साफ नहीं किया गया है वो किस पार्टी में शामिल होंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSR Congress party) ज्वाइन कर सकते हैं. रायडू ने 19 अप्रैल को ट्वीट कर प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की एक स्पीच की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था, शानदार स्पीच... हमारे मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी... राज्य में हर किसी को आप पर पूरा विश्वास है सर.”
गौरलतब है कि रायडू ने आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट के साथ सीएम जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)