Dilip Vengsarkar on Test Cricket: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. कीवी टीम ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप दी. इसके बाद से हर तरफ टीम इंडिया की चर्चा है. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि भारतीय टीम अपने घर पर इस तरह हार गई. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज दिलीप वेंगसरकर ने टेस्ट क्रिकेट पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट में बदलाव की मांग की है. 


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी रहे दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि समय आ गया है जब पांच दिन के टेस्ट मैच बंद कर दिए जाएं. उनका मानना है कि अब पांच के बजाय चार दिन के टेस्ट मैच खेले जाने चाहिए. 


TOI से बातचीत में दिलीप वेंगसरकर ने कहा, "अब टेस्ट मैचों को चार दिन का कर देना चाहिए. ज्यादातर मैच भी अब चार दिन में ही खत्म हो रहे हैं. साथ ही भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को छोड़ दें तो बाकी क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में चार दिन के टेस्ट होने पर वे अपने खर्चों में बचत कर पाएंगे."


उन्होंने आगे कहा, "वेस्टइंडीज जैसी टीम के लिए टेस्ट मैचों के लिए किसी दूसरे देश जाना और पांच दिन खेलना बहुत ज्यादा खर्चे वाला काम है. जब मैच भी तीन दिन में खत्म हो रहे हैं तो फिर पांच दिन का टिकट बेचना भी उचित नहीं है."


सिर्फ भारत के बड़े शहरों में हों टेस्ट मैच 


दिलीप वेंगसरकर ने भारत में टेस्ट मैचों के वेन्यू को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उनका मानना है कि सिर्फ भारत के बड़े शहरों में टेस्ट मैच खेले जाने चाहिए. उन्होंने कहा, मुंबई वालों ने टेस्ट क्रिकेट को जो समर्थन दिया, वो शानदार और जबरदस्त रहा. इस सीरीज के दौरान मुंबई के अलावा बाकी वेन्यू पर उतने दर्शक नहीं आए. मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट को भारत में सिर्फ दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई में कराना चाहिए. बाकी जगहों पर वनडे और टी20 मैच कराए जा सकते हैं.