गिल या जायसवाल, कौन होगा चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का जोड़ीदार? दिग्गज क्रिकेटर ने किया बहुत बड़ा दावा
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होने वाला है. जानें कौन हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर?
ICC Champions Trophy 2025 India Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है, जिसमें 8 टीम भाग लेने वाली हैं. भारत 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बना था और 2025 में दूसरी बार इस ट्रॉफी को उठाने का प्रयास करेगा. इस बीच यह सवाल सामने आता रहा है कि वनडे क्रिकेट में कप्तान रोहित शर्मा का सलामी जोड़ीदार किसे बनना चाहिए? इस विषय पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी राय सामने रखी है.
क्रिकबज के एक शो पर दिनेश कार्तिक हाल ही में फैंस के सवालों का जवाब देते नजर आए. इनमें से एक सवाल यह था कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी में शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में जाना चाहिए और यशस्वी जायसवाल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए? इस पर कार्तिक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "क्यों? रोहित शर्मा और शुभमन गिल का कॉम्बिनेशन बहुत बढ़िया है. हां, मैं मानता हूं कि जायसवाल के पास अवसर है कि वो बैकअप ओपनर बनें और यदि शुभमन अच्छा नहीं करते हैं तो जायसवाल को भी मौका जरूर मिलेगा. वहीं भारत का मिडिल ऑर्डर भी बहुत मजबूत है."
शुभमन गिल की हालिया फॉर्म
शुभमन गिल आखिरी बार भारत के लिए हाल ही में संपन्न हुई श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेलते दिखे थे. चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी, इसलिए गिल की वनडे फॉर्म को देखें तो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में तीन मैचों में मात्र 19 के औसत से 57 रन बनाए थे. इससे भी अधिक खराब बात यह रही कि इस सीरीज में उनका स्ट्राइक रेट 61.29 का रहा.
अगली किसी सीरीज से पहले शुभमन गिल के पास मौका होगा कि वो दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पाएं. दिलीप ट्रॉफी 5 सितंबर से शुरू हो रही है, जिसमें गिल का प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के नजरिए से काफी अहम रहेगा.
यह भी पढ़ें:
यह क्रिकेटर दूसरी बार बनेगा पिता, वाइफ ने दी खुशखबरी तो बधाई देने वालों का लगा तांता