T20 World Cup 2022: पाकिस्तान नहीं बल्कि इस टीम से है भारत को सबसे बड़ा खतरा, गौतम गंभीर ने किया आगाह
T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. वहीं, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है.
Gautam Gambhir On Team India: T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है. वहीं, भारतीय टीम 23 अक्टूबर को अभियान की शुरूआत करेगी. मेलबर्न में 23 अक्टूबर को भारत के सामने पाकिस्तान की टीम होगी. इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के अलावा बाकी मैचों पर पर ध्यान देने की जरूरत है. गौतम गंभीर ने कहा कि इस वक्त कई ऐसी टीमें हैं, जो T20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया को ऐसी टीमों से सावधान रहने की जरूरत है.
'श्रीलंका जैसी टीमों से सावधान रहने की जरूरत'
गौतम गंभीर के मुताबिक, भारतीय टीम को श्रीलंका जैसी टीमों से सावधान रहने की जरूरत है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने श्रीलंका को ऐसी टीम के तौर पर चुना जो T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस वक्त श्रीलंका शानदार क्रिकेट खेल रही है. इस कारण ही यह टीम एशिया कप 2022 जीतने में सफल रही. जिस तरह श्रीलंकाई टीम क्रिकेट खेल रही है, ऐसे में यह टीम अपने दिन किसी भी टीम को हरा सकती है. इस वजह से पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ सावधान रहने की बात कही है.
'चमीरा और लहिरू कुमारा की वापसी से श्रीलंका बेहद मजबूत'
गौतम गंभीर ने कहा कि चमीरा और लहिरू कुमारा की श्रीलंका टीम में वापसी हुई है. गौतम गंभीर के मुताबिक, चमीरा और लहिरू कुमारा की वापसी के बाद श्रीलंका टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. दोनों खिलाड़ी भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि एशिया कप 2022 का खिताब जीतने के बाद इस टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. गौरतलब है कि भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. दोनों टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होगी.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे मोहम्मद सिराज, टीम इंडिया ने स्टैंडबाय के लिए दी है जगह