बंगाल के पूर्व कप्तान गोपाल बोस का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गोपाल बोस का बर्मिंघम के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 71 साल के थे और उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है.
![बंगाल के पूर्व कप्तान गोपाल बोस का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन former indian cricketer gopal bose passed away बंगाल के पूर्व कप्तान गोपाल बोस का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/08/g9q4gTl1k6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बंगाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गोपाल बोस का बर्मिंघम के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 71 साल के थे और उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है.
पूर्व ओपनर बल्लेबाज बोस ने 78 प्रथम श्रेणी मैचों में 3757 रन बनाये जिसमें आठ शतक और 17 अर्द्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर उन्होंने 78 विकेट भी लिए.
वह बंगाल के पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था. संयोग से यह भारत का दूसरा वनडे मैच भी था. उन्होंने यही एकमात्र इंटरनेशनल मैच खेला. गोपाल बोस की बल्लेबाजी को देखकर उस वक्त कहा जाता था कि सुनील गवास्कर के साथ उन्हें ओपनिंग करनी चाहिए. हलांकि गोपाल बोस को उस तरह से मौका नहीं मिल पाया.
गोपाल बोस मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली अंडर-19 टीम के मैनेजर भी थे जिसने 2008 में कुआलालंपुर में वर्ल्डकप का खिताब जीता था.
गोपाल बोस के निधन पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी शोक प्रकट किया है. गांगुली ने ट्वीट कर लिखा, 'आज एक बेहतरीन इंसान को मैने खो दिया. भाग्यशाली हैं कि आखिरी वक्त में उनका पूरा परिवार उनके साथ था. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.'
Lost a very dear person today ..luckily he was with his entire family in Birmingham ..will miss him ..may his soul rest in peace pic.twitter.com/yiqgMjicSR
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 26, 2018
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)