Harbhajan Singh Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में हरभजन सिंह की गिनती दिग्गज ऑफ स्पिनर के तौर पर की जाती है. हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई को जालंधर में हुआ था. अपने परिवार को संभालने के लिए भज्जी पहले एक ट्रक ड्राइवर बनना चाहते थे, लेकिन अपनी बहनों की वजह से उन्होंने क्रिकेटर बनने का फैसला किया.


हरभजन सिंह के जीवन में उन्हें काफी दुखों का भी सामना करना पड़ा. भज्जी जब 21 साल के थे तो उस समय उनके पिता का निधन हो गया, जिससे परिवार की पूरी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई. भज्जी ने हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्का किया. भज्जी पहले एक बल्लेबाज बनाना चाहते थे, लेकिन कोच की सलाह के बाद उन्होंने ऑफ स्पिनर बनने का फैसला किया.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक लेकर किया बड़ा कारनामा


टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से पहली हैट्रिक लेने वाले हरभजन सिंह पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2001 में कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकी पोंटिंग, शेन वॉर्न और एडम गिलक्रिस्ट का विकेट हासिल किया था. हरभजन सिंह ने उस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से सर्वाधिक 32 विकेट हासिल किए थे.


टी20 और वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के रहे सदस्य


साल 2007 में जब भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था, तो उसमें हरभजन सिंह ने गेंद से काफी अहम भूमिका अदा की थी. वहीं साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम में भी हरभजन सिंह सदस्य थे. अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उन्होंने 25 बार एक पारी में 5 विकेट जबकि 5 बार मैच में 10 विकेट हासिल किए थे.


टेस्ट फॉर्मेट में हरभजन सिंह के नाम पर 2 शतकीय पारियां खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. भज्जी ने 236 वनडे मैचों में 269 विकेट हासिल किए वहीं 28 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए. आईपीएल में भी हरभजन सिंह का रिकॉर्ड काफी शानदार देखने को मिलता है. 163 आईपीएल मैचों में भज्जी ने 150 विकेट अपने नाम किए. मुंबई और चेन्नई की तरफ से खेलते हुए हरभजन सिंह आईपीएल विजेता टीम के भी सदस्य रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: इस हफ्ते हो जाएगा एशिया कप के शेड्यूल का एलान! जानें किस वजह से हो रही है देरी