Sachin Tendulkar: हरभजन सिंह ने ये क्या कह दिया, बोले - सचिन तेंदुलकर से बड़ा बनेगा मेरा बेटा
Sachin Tendulkar Jersey Number: हरभजन सिंह ने सचिन तेंदुलकर को लेकर बहुत बड़ा दावा कर दिया है. तेंदुलकर साल 2013 में क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं.
Harbhajan Singh Son Sachin Tendulkar Jersey Number: भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ऐसा दावा कर डाला है, जिससे पूरा क्रिकेट जगत हैरान है. हरभजन ने कहा है कि भविष्य में उनका बेटा सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा खिलाड़ी बनेगा. जर्सी नंबर-10 को सचिन तेंदुलकर के कारण अलग सम्मान दिया जाता है और कोई मौजूदा भारतीय क्रिकेटर '10' नंबर जर्सी नहीं पहनता है. मगर भज्जी यह तक कह डाला है कि उनका बेटा नंबर-10 जर्सी पहन कर खेलेगा. बताते चलें कि हरभजन सिंह के दो बच्चे हैं, एक बेटी और एक बेटा, जिसका जन्म जुलाई 2021 में हुआ था.
न्यूज18 अनुसार हरभजन सिंह ने कहा, "मैंने सचिन तेंदुलकर के कारण क्रिकेट का खेल नहीं छोड़ा है. मैं नंबर-10 जर्सी पहन कर खेलना चाहता था, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता था. लेकिन मेरा बेटा भविष्य में सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा खिलाड़ी बनेगा, जो '10 नंबर' जर्सी पहन कर खेलेगा. मेरी इच्छा है कि आज की युवा पीढ़ी भविष्य में सभी क्रिकेटरों के रिकॉर्ड्स को तोड़े." हरभजन के बेटे का जन्म जुलाई 2021 में हुआ और उसकी उम्र अभी महज 3 साल है, जिसका नाम जोवान वीर सिंह प्लाहा है.
नंबर-10 जर्सी को रिटायर किया गया था
सचिन तेंदुलकर ने 1989 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने से लेकर 2013 में संन्यास लेने तक नंबर-10 जर्सी पहनी थी. चूंकि तेंदुलकर 2013 में रिटायर हो चुके थे, ऐसे में उम्मीद थी कि अब कोई नया प्लेयर '10 नंबर' जर्सी पहनकर खेलेगा. मगर कई खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के सम्मान में निरंतर इस नंबर से खेलने से इनकार करते रहे, इस कारण BCCI ने नंबर-10 जर्सी को रिटायर्ड घोषित कर दिया था.
हरभजन सिंह का ऐतिहासिक करियर
हरभजन सिंह ने महज 18 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर लिया था. उन्हें भारत के लिए आखिरी बार मार्च 2016 में एक टी20 मैच में खेलते देखा गया था, लेकिन उन्होंने संन्यास का एलान दिसंबर 2021 में किया. भज्जी इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक रहे. भज्जी ने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में कुल मिलाकर भारत के लिए 367 मैच खेले, जिनमें उनके नाम 711 विकेट हैं.
यह भी पढ़ें: