Rohit Sharma: 'यहां अहंकार का कोई...', कप्तान रोहित के ड्रॉप होने पर ये क्या बोल गए इरफान पठान
Rohit Sharma Opted Out: रोहित शर्मा ने कप्तान होते हुए भी भारतीय क्रिकेट टीम से खुद को ड्रॉप किया है. सिडनी टेस्ट में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं.
Irfan Pathan Reaction Rohit Sharma Drop Sydney Test: पिछले दिनों टीम इंडिया के अंदर आपसी कलह की खबरों ने भारतीय क्रिकेट में भूचाल ला दिया था. इसी बीच रोहित शर्मा का सिडनी टेस्ट से बाहर बैठना भी बहुत बड़ा विवादित मुद्दा बन गया है. इसे विवाद इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि इन दिनों कप्तान रोहित और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच अनबन की अटकलें जोरों पर हैं. इन सब घटनाओं को देखते हुए इरफान पठान ने रोहित शर्मा ने इस बड़े फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025-25 में अब तक पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए हैं. इस स्थिति में कप्तान इरफान पठान का कहना है कि शायद बहुत खराब फॉर्म में होने के कारण उन्होंने खुद को ड्रॉप करना ही ठीक समझा. इस तरह से उन्होंने टीम के हित का भी ख्याल रखा है.
इरफान पठान ने कहा, "रोहित शर्मा सोच रहे हैं कि बल्ला बिल्कुल नहीं चल रहा है. यह खुद बल्लेबाज को पता चल जाता है कि वो एकदम फाइट करने के मूड़ में नहीं है. शायद रोहित ने सोचा कि ऐसे में ब्रेक लेना ही बेहतर है. उन्होंने टीम के बारे में भी सोचा कि शुभमन गिल बेहतर खेल रहे थे और बतौर कप्तान खुद को ड्रॉप करना हर एक खिलाड़ी के बस की बात नहीं है.
Irfan Pathan and Jatin Sapru talking about Rohit Sharma and his decision to take rest in SCG Test Match.#AUSvIND pic.twitter.com/sFLeG4o19L
— Cricket News (@cricket_news_33) January 3, 2025
रोहित शर्मा ने अहंकार छोड़ा
इरफान पठान ने आगे यह भी कहा कि रोहित शर्मा ने अहंकार को परे रखते हुए यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा, "यह अहंकार रहित फैसला है. ये जो आज रोहित शर्मा ने किया है, विश्व में कोई भी कप्तान आपको ऐसा करता नहीं दिखेगा. ऐसा तब होता है जब आप सुरक्षित महसूस कर रहे हों." बताते चलें कि सिडनी टेस्ट में रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: