(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rishabh Pant: जानिए क्यों ठीक होने बाद ऋषभ पंत को थप्पड़ मारना चहाते हैं कपिल देव? खुद किया खुलासा
Kapil Dev: ऋषभ पंत के ठीक हो जाने के बाद कपिल देव उन्हें थप्पड़ मारना चहाते हैं. उन्होंने इस बारे में खुद खुलासा किया.
Kapil Dev on Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद से अस्पताल में हैं. पंत अब तेज़ी से रिकवर हो रहे हैं. उन्होंने बीते मंगलवार अपने इंस्टाग्राम से एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बाहर की खुली हवा का जिक्र किया था. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि जैसे ही पंत ठीक हो जाएंगे, वो उसे थप्पड़ मारेंगे. कपिल देव ने बड़े ही प्यार भरे अंदाज़ में इस बात को कहा था.
उन्होंने पंत को लेकर कहा कि उसकी गैरमौजदूगी से टीम मुश्किल में आ गई है. कपिल देव ने कहा कि जैसे माता-पिता को उनके बच्चों को गलती पर थप्पड़ मारने का अधिकार होगा है, वो भी पंत के ठीक हो जाने के बाद उनके साथ ऐसा करेंगे.
मैं उस पर गुस्सा हूं
कपिल देव ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, “मैं उसे बहुत प्यार करता हूं. मैं चहाता कि वो ठीक हो जाए ताकि मैं जाकर उसे थप्पड़ मार सकूं और उसे अपना ख्याल रखने को बोल सकूं. आपके एक्सीडेंट की वजह से पूरी टीम में खलबली मची हुई है. मैं उसे प्यार करता हूं, लेकिन मैं उससे गुस्सा भी हूं. आजकल के बच्चे ऐसी गलतियां क्यों करते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “पहले आशीर्वाद, कि उसे दुनिया में सभी प्यार मिले, सर्वशक्तिमान उसे अच्छा स्वास्थ्य दें. जैसे माता-पिता की यह जिम्मेदारी होती है कि वे गलतियां करने पर बच्चों को थप्पड़ मारें.”
गौरतलब है कि ऋषभ पंत मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. यहां उनकी तमाम तरह की सर्जरी हुई हैं, जिनसे वो अब रिकवर हो रहे हैं. कार हादसे में उन्हें कई गंभीर चोटें लगी थीं. उनकी कार का एक्सीडेंट इतना ज़ोरदार था कि उनकी गाड़ी ने इसके बाद आग पकड़ ली थी. पंत 9 फरवरी से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से लेकर कई अहम टूर्नामेंट्स मिस करेंगे.
ये भी पढ़ें...
WTC Final: 7 जून को ओवल में खेले जाएगा फाइनल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकती है टक्कर