‘IPL में इतना दबाव होता है तो मत खेलो...’ टी20 वर्ल्ड कप से पहले कपिल देव ने दिया बड़ा बयान
Kapil Dev On IPL: साल 1983 में टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा अगर आपको आईपीएल खेलने में दबाव महसूस होता है तो मत खेलिए.
Kapil Dev On IPL: भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में पहली बार साल 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव (Kapil Dev) ने दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आईपीएल के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने में किसी भी तरह का दबाव महसूस होता है तो उन्हें इस लीग को नहीं खेलना चाहिए.
बीते कुछ सालों में आईपीएल शुरू होने के बाद से कई टी20 लीग खेले जाने लगे हैं. इन तमाम लीगों में दुनिया भर के क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं. इन लीगों के चलते खिलाड़ियों का शेड्यूल काफी व्यस्थ हो जाता है और उन्हें दबाव महसूस होने लगता है. खिलाड़ी कई लीग खेलने के चलते अक्सर चोटिल हो जाया करते हैं. वहीं, कुछ खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट के चलते फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट नहीं खेलते हैं.
मत खेलिए आईपीएल, नहीं होगा दबाव
कपिल देव ने ‘चैंपियंस ऑफ आकाश 2022’ के कार्यक्रम शिरकत की थी, जहां उन्होंने आईपीएल से लेकर कई बातें कीं. उन्होंने आईपीएल को लेकर बात करते हुए कहा, “मुझे खेलने का जुनून था. यही अंतर है. मैं विषय को बदलना चाहूंगा. इन दिनों मैं टीवी पर लगातार सुन रहा हूं कि लोग कहे रहे हैं दबाव है. हम आईपीएल खेलते हैं, जिससे हमें दबाव हो जाता है. अगर आपको आईपीएल से इतना ही दबाव होता हैं तो आप आईपीएल मत खेलिए.”
Nailed it 👏🏽👏🏽 @therealkapildev pic.twitter.com/Wbs86nyEQh
— Aces Middle East (@Aces_sports) October 8, 2022
आनंद और दबाव एक साथ नहीं हो सकता
उन्होंने इसको लेकर आगे बात करते हुए कहा, “यह कैसा दबाव? आपको अगर क्रिकेस से प्रेम है तो किसी तरह का दबाव नहीं होना चाहिए. यह प्रेशर एक ‘अमरीकी शब्द’ है. मुझे इसका कुछ समझ नहीं आता. मैं एक किसान हूं. वहां से आया हूं. हम एंजॉय करने के लिए खेलते हैं और आनंद में दबाव हो ही नहीं सकता.”
ये भी पढ़ें: