Krishnamachari Srikkanth On Arshdeep Singh: आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय खिलाड़ियों का ऑडिशन जारी है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से अब तक 11 तेज गेंदबाज भारत के लिए खेल चुके हैं. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) 2 तेज गेंदबाजों का नाम लिया है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. साथ ही उन्होंने मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) से टी 20 विश्व कप के लिए उन्हें चुनने का आग्रह किया है.


टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुनने का किया आग्रह


पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ की. दरअसल, इस युवा तेज गेंदबाज ने डेथ ओवर में यॉर्कर फेंकने के अलावा अपनी शांत रहने की क्षमता से काफी प्रभावित किया है. अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उसके बाद से अर्शदीप अब तक 4 मैचों में 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, जबकि इकॉनमी 6.51 की रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत का मानना है कि आने वाले दिनों में अर्शदीप सिंह शानदार प्रदर्शन करेंगे, साथ ही उन्होने मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा से इस गेंदबाज को टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुनने का आग्रह किया.


'अर्शदीप सिंह टी20 क्रिकेट के नंबर-1 गेंदबाज होंगे'


कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा कि आगामी दिनों में अर्शदीप सिंह टी20 क्रिकेट के नंबर-1 गेंदबाज होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस गेंदबाज को टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम में जरूर होना चाहिए. कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भारत मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा से मजाकिया अंदाज में कहा कि चलो चेतू, इस खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लो. हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि अर्शदीप सिंह को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के अलावा हर्षल पटेल, अवेश खान, दीपक चाहर और मोहम्मद शमी से कड़ी टक्कर मिलेगी.


ये भी पढ़ें-


Watch: बारबाडोस के बल्लेबाज को इनस्विंगर पर रेणुका सिंह ने ऐसे फंसाया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल


Asia Cup 2022 में 3 बार एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं भारत और पाकिस्तान की टीम, जानिए कैसे...